
Agency:भाषा
Last Updated:
इंटरनेशनल लीग टी20 मैच के दौरान न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी. जिसकी वजह से वह चोट से परेशान हैं. उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल हो सकता है.

लॉकी फर्ग्यूसन का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध है.
हाइलाइट्स
- लॉकी फर्ग्यूसन को हैमस्ट्रिंग चोट लगी है.
- चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध.
- न्यूजीलैंड का पहला मैच पाकिस्तान से है.
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के मुख्य तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) का हैमस्ट्रिंग चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध है जिसमें टीम को इस वनडे टूर्नामेंट में पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इंटरनेशनल लीग टी20 मैच के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी. जिसकी वजह से वह चोट से परेशान हैं.
न्यूजीलैंड 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला ग्रुप ए मैच खेलेगा. कोच गैरी स्टीड ने पुष्टि की कि इस प्रमुख गेंदबाज ने चोट की गंभीरता को जानने के लिए स्कैन करवाया है. न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ट्राई सीरीज भी खेलनी है जिसमें पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका अन्य दो टीम हैं.
शनिवार को लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के मैच की शुरुआत से पहले आईसीसी ने स्टीड के हवाले से कहा, ‘‘लॉकी का कल (बृहस्पतिवार) को संयुक्त अरब अमीरात में स्कैन हुआ था. हम अपने रेडियोलॉजिस्ट से रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रहे हैं, जो हमें इसकी गंभीरता के बारे में बताएगा.” स्टीड ने कहा कि विशेषज्ञों की सलाह के बाद फर्ग्यूसन के संबंध में फैसला लिया जा सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विलयम ओ’रुर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन और विल यंग.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 08, 2025, 15:29 IST
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.