Last Updated:
कोच ने गिनाई बतौर कप्तान अक्षर पटेल की खूबियां
हाइलाइट्स
नई दिल्ली. आईपीएल सीजम 18 में कई युवा कप्तान अपनी अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे है पर एक कप्तान ऐसा है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है वो भारत की टी-20 टीम का उप कप्तान है और अब उनको देश के फ्यूचर कप्तान बन सकते है ये कहना है क्रिकेट की दुनिया के जाने पहचाने कोच का.
दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मैथ्यू मॉट ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में टीम की सफलता का श्रेय कप्तान अक्षर पटेल को देते हुए कहा कि उनकी नेतृत्व शैली खिलाड़ियों को तुरंत सहज बना देती है इसी वजह से उनके अंदर वो शानदार लीडरशिप क्वालिटी देख रहे है जिसका फायदा भविष्य में भारतीय टीम को मिल सकता है.
बतौर कप्तान पटेल पास !
दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीन मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पायदान पर है जिसका श्रेय कोच अक्षर पटेल को देते है. DC के कोच मॉट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच से पहले कहा कि कहा, क्रिकेट और जीवन के बीच अक्षर का संतुलन बहुत बढ़िया है. वह टीम को लेकर अपनी विचारों को साझा करते समय यह सुनिश्चित करते हैं कि अन्य खिलाड़ियों को भी इसमें शामिल किया जाए. उनके चेहरे पर मुस्कान रहती है. वह सभी की सोच के साथ सामंजस्य बिठाते हैं. मॉट ने कहा कि अक्षर ने लोकेश राहुल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी के जैसे टीम के अनुभवी खिलाड़ियों के अनुभव का अच्छे से उपयोग किया है.मॉट ने अक्षर पर आगे बात करते हुए कहा कि वो सब कुछ अपने ऊपर नहीं ले रहा है. वह समूह के अन्य अनुभवी खिलाड़ियों का भरपूर लाभ उठाता है.
अक्षर के गेम प्लान में गुजराती दिमाग
इंग्लैंड के पूर्व कोच ने कहा कि अक्षर की सोच बिल्कुल अलग है और उन्होंने इतना क्रिकेट खेला है कि उन्हें पता है कि यह कई बार काफी उतार-चढ़ाव वाला खेल हो सकता है. अक्षर की मानसिकता ऐसी है कि अगर हमारा दिन खराब भी रहा, तो वह उतना ही सकारात्मक रहेगा. मॉट ने कहा कि अक्षर आगामी मैचों में अधिक गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगे. दिल्ली कैपिटल्स के इस कप्तान ने टीम के तीन मैचों में अब तक सिर्फ आठ ओवर गेंदबाजी की है. उन्हें अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।उन्होंने कहा हम शायद इस बात से थोड़े हैरान थे कि उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की. उन्हें लगा कि दूसरे गेंदबाज़ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. विप्रज (निगम) जैसा खिलाड़ी आया जिसने कमाल का प्रदर्शन किया जिसने अक्षर का बोझ थोड़ा गेंदबाजी में हल्का कर दिया.
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:April 30, 2025, 00:07 ISTDC vs KKR IPL Turning point: सुनील नरेन और वरुण…
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट…
Last Updated:April 29, 2025, 18:04 ISTIND W vs SA W: स्हेन राणा की कातिलाना गेंदबाजी…
Last Updated:April 29, 2025, 15:07 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू पर…
Last Updated:April 29, 2025, 12:12 ISTVaibhav Suryavanshi 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में…