Last Updated:
विराट कोहली इंजरी अपडेट
नई दिल्ली: 1,130 दिनों तक विराट कोहली उन सभी इंजरी से लड़ते आ रहे थे, जिनके आगे बड़े-बड़े एथलीट्स भी हार जाते हैं. 5 फवरी की रात नागपुर के जामठा में जब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे की तैयारियों में जुटी थी तब किंग कोहली घुटने में दर्द से तड़प रहे थे. मैच से चंद घंटे पहले उन्हें अपने दाहिने घुटने पर पट्टी बांधकर चलते देखा गया. हौले-हौले, आराम-आराम से वह एक-एक कदम बढ़ा रहे थे. फिजियो कमलेश जैन उन पर नजर बनाए हुए थे, लेकिन किसी को ये नहीं पता था कि इंजरी के चलते वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच से बाहर हो जाएंगे.
अब कैसी है विराट की चोट?
विराट कोहली का पहला वनडे न खेलना एक इंजरी से ज्यादा एहतियातन फैसला था. उन्हें भले ही गंभीर चोट न लगी हो, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से चंद दिन पहले भारतीय टीम किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती थी. टीम के सपोर्ट स्टाफ के सूत्रों के मुताबिक, कोहली को आराम देने का फैसला बुधवार देर रात लिया गया. टीम के एक अंदरूनी सूत्र ने मीडिया से बातचीत में बताया, ‘प्रैक्टिस के दौरान उनका दाहिना घुटना ठीक था, लेकिन जब हम होटल वापस आए तो उसमें सूजन आ गई. पूरी संभावना है कि वह कटक वनडे खेलेंगे.’
कब-कब इंजरी के चलते बाहर हुए?
इस बात पर अभी भी संदेह है कि 36 साल के विराट कोहली राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में त्वरित जांच के लिए बेंगलुरु रवाना होंगे या अगले गेम के लिए टीम के साथ कटक जाएंगे. कोहली आखिरी बार चोट के कारण 2022 में किसी मैच से बाहर हुए थे, तब पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन के कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट से बाहर रहना पड़ा था. इससे पहले 2021 में पीठ में अकड़न के कारण उन्हें सेलेक्ट काउंटी XI के खिलाफ अभ्यास मैच से बाहर कर दिया गया था. 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में एक बॉल को रोकने के चक्कर में वह बाउंड्री पर अपना दाहिना कंधा चोटिल कर बैठे थे.
भारत के पास 1-0 की लीड
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज को चैंपियंस ट्रॉफी का फुल ड्रेस रिहर्सल माना जा रहा है. नागपुर में हुए पहले मैच में भारत ने बड़ी आसानी से 249 रन का टारगेट चेज कर लिया था. इंग्लैंड के 248 रन के जवाब में भारत के लिए शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने दमदार फिफ्टी ठोकी थी. अब सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार को कटक में खेला जाएगा.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 07, 2025, 13:57 IST
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:April 30, 2025, 00:07 ISTDC vs KKR IPL Turning point: सुनील नरेन और वरुण…
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट…
Last Updated:April 29, 2025, 18:04 ISTIND W vs SA W: स्हेन राणा की कातिलाना गेंदबाजी…
Last Updated:April 29, 2025, 15:07 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू पर…
Last Updated:April 29, 2025, 12:12 ISTVaibhav Suryavanshi 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में…