
Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Champions Trophy Updates: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को व्हाइटवाश कर दिया है. टीम अब चैंपियन्स ट्रॉफी की ओर आगे बढ़ रही है, लेकिन स्टार बॉलर जसप्रीत बुमरा…और पढ़ें

IND vs Eng series
हाइलाइट्स
- भारत ने इंग्लैंड को वनडे और टी20 सीरीज में हराया।
- जसप्रीत बुमराह चैंपियन्स ट्रॉफी से बाहर।
- हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया।
Champions trophy news. इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे और टी20 सीरीज खत्म हो गई है. भारत ने इंग्लैंड का व्हाइटवाश कर दिया है. पहले भारत ने टी20 सीरीज जीती और अब वनडे सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली है. अब टीम इंडिया चैंपियन ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. क्रिकेट में बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी विभाग ने भी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन चैंपियन ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं.
इस वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म वापस आ गया है. दूसरे वनडे में कप्तान रोहित ने शानदार शतक लगाया, वहीं आखिरी मैच में विराट ने भी फिफ्टी मारी. इसके साथ ही तीनों वनडे मैचों में शुभमन गिल ने हाफ सेंचुरी लगाई. गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन चैंपियन ट्रॉफी में स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं और उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में गिरिडीह के क्रिकेट फैंस का इस पर क्या कहना है, यह जानने के लिए लोकल18 की टीम ने उनसे बात की.
स्टार बॉलर जसप्रीत
अमन ने कहा कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड का व्हाइटवाश कर दिया है, इससे अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें हर्षित राणा और शुभमन गिल का प्रदर्शन भी अच्छा लगा. साथ ही इस बात की खुशी है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म वापस आ गया है. आखिरी मैच में विराट ने फिफ्टी लगाई. बुमराह के बाहर होने पर उन्होंने कहा कि हर्षित राणा अच्छे बॉलर हैं और यह उनका पहला आईसीसी टूर्नामेंट है, ऐसे में वे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
वहीं, नितेश ने कहा कि टीम इंडिया अच्छा खेल रही है. इंग्लैंड को हराना अच्छा लग रहा है. उन्हें वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और शुभमन गिल का प्रदर्शन अच्छा लगा. जसप्रीत बुमराह के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी कमी तो इंडिया को महसूस होगी, लेकिन हर्षित राणा अच्छे बॉलर हैं और वे भी असरदार साबित होंगे.
Giridih,Jharkhand
February 13, 2025, 12:33 IST