Agency:News18 Bihar
Last Updated:
हाइलाइट्स
गोपालगंज:- भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और गोपालगंज निवासी मुकेश कुमार मंगलवार को अपने गांव काकरकुंड के उस स्कूल में पहुंचे, जहां उन्होंने प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी. स्कूल में उनके स्वागत के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया गया था. स्कूल में पहुंचते ही छात्र-छात्राओं ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. मुकेश कुमार ने छात्र-छात्राओं से खूब बातें भी की. उनका हाल चाल जाना और स्कूल से जुड़े अपने अनुभवों को भी बताते हुये कई टिप्स भी दिये.
कार्यक्रम के बाद बच्चे काफी खुश नजर आये. लोकल 18 ने क्रिकेटर मुकेश कुमार और कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राओं व शिक्षकों से बातचीत की. क्रिकेटर मुकेश ने बताया कि स्कूल में आने के बाद उनकी पुरानी यादें ताजा हो गई. वहीं छात्रों ने कहा कि हमने उन्हें हमेशा टीवी पर देखा है. आज सामने से भी देखा और बात भी की, जो काफी अच्छा लगा. वहीं शिक्षकों ने कहा कि वे इस स्कूल में पढ़ाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
पढ़ाई के साथ खेलों में भी रुचि लें छात्र
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को सफलता के कई टिप्स दिए. उन्होंने बताया कि इसी विद्यालय से पढ़कर मैंने अपनी मंजिल को प्राप्त किया. आप भी मन लगाकर पढ़ें. पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि लें, क्योंकि खेल से शारीरिक फिटनेस तो बना ही रहता है, इसमें करियर के भी काफी अवसर हैं.
ये भी पढ़ें:- 10th एग्जाम में गणित की है टेंशन, तो इस ट्रिक से करें तैयारी, एक्सपर्ट ने बताया सही तरीका
बच्चों को बांटा बैग और शिक्षण सामग्री
कार्यक्रम के अंत में क्रिकेटर की ओर से सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग और अन्य शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया. प्राचार्य ने अपनी पुस्तक छोटी-सी पहल सभी को भेंट की. क्रिकेटर ने स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक मो. अली जफर, मो. आफरीन, रेणु कुमारी, गुड्डी कुमारी, अनुराधा कुमारी, दिनेश कुमार, अमित कुमार, सोनू कुमार, समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
Gopalganj,Bihar
February 11, 2025, 20:19 IST
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:April 30, 2025, 00:07 ISTDC vs KKR IPL Turning point: सुनील नरेन और वरुण…
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट…
Last Updated:April 29, 2025, 18:04 ISTIND W vs SA W: स्हेन राणा की कातिलाना गेंदबाजी…
Last Updated:April 29, 2025, 15:07 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू पर…
Last Updated:April 29, 2025, 12:12 ISTVaibhav Suryavanshi 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में…