
Last Updated:
Dasun Shanaka in trouble: श्रीलंका के पूर्व कप्तान दासुन शनाका ने 2 फरवरी को दो देशों में अलग-अलग टूर्नामेंट खेले. इसके बाद यह खिलाड़ी जांच के घेरे में आ गया है.

एक दिन में दो देशों में दो टूर्नामेंट खेल मुश्किल में घिरे दासुन शनाका.
नई दिल्ली. श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर दासुन शनाका अलग तरह के संकट में घिर गए हैं. उन पर यह संकट एक ही दिन में दो देशों में दो टूर्नामेंट खेलने को लेकर है. आरोप है कि दासुन शनाका ने श्रीलंका में घरेलू मैच बीच में छोड़कर दुबई के लिए उड़ान भरी और फिर उसी दिन वहां आईएलटी20 में भी हिस्सा लिया. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले पर जांच बिठा दी है.
श्रीलंका के पूर्व कप्तान दासुन शनाका ने 2 फरवरी को दो देशों में अलग-अलग टूर्नामेंट खेले. उन्होंने पहले श्रीलंका में सिंहली स्पोर्ट्स क्लब के लिए प्रथम श्रेणी मैच में शतक जड़ा. उनके 123 रन बनाकर आउट होने के थोड़ी ही देर में पूरी टीम ऑलआउट हो गई. इसके बाद मैच में करीब दो सेशन का खेल हुआ. सिंहली स्पोर्टस क्लब ने इस दौरान 46 ओवर बॉलिंग की. दासुन शनाका मैदान पर फील्डिंग के दौरान नहीं उतरे. कुछ घंटे बाद उन्हें दुबई में इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में खेलते देखा गया. उन्होंने आईएलटी20 में दुबई कैपिटल्स की ओर से 12 गेंद में 34 रन बनाए.
अब पता चला है कि दासुन शनाका ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) या अपने सिंहली स्पोर्ट्स क्लब (SSC) को बताए बिना ही मैच छोड़ा था. इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उनके खिलाफ जांच बिठा दी है. घरेलू क्रिकेट क्लब सिंहली स्पोर्ट्स क्लब भी शनाका के खिलाफ जांच कर रहा है. क्लब का कहना है कि उसे यह जानकारी नहीं थी कि शनाका मैच छोड़कर दुबई चले गए हैं.
बताया गया है कि दासुन शनाका को शतकीय पारी के दौरान सिर पर चोट लगी थी. डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी. उनकी जगह कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर दूसरा खिलाड़ी मैदान उतरा था. लेकिन सवाल यह खड़ा हो गया है कि जिस खिलाड़ी को गंभीर चोट के कारण आराम करने की सलाह दी गई, वह महज 4 घंटे बाद दूसरे देश में कैसे खेला. शनाका ने दुबई लौटने के बाद दुबई कैपिटल्स के लिए फाइनल समेत तीन और मैच खेले.
Delhi,Delhi,Delhi
February 11, 2025, 19:17 IST