
Last Updated:
AUS vs SL Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में नौ विकेट से हराकर 2-0 सीरीज अपने नाम की। श्रीलंका को पहले टेस्ट में पारी और 242 रन से हार मिली थी।

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया।
हाइलाइट्स
- ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से जीता दूसरा टेस्ट
- WTC फाइनल से पहले 2-0 से जीती सीरीज
- ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ रहे सीरीज के हीरो
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट मैच नौ विकेट से अपने नाम करते हुए दो मैच की सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए सिर्फ 75 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। श्रीलंका को पहले टेस्ट में पारी और 242 रन से हार मिली थी, जो टेस्ट क्रिकेट में उसकी सबसे बुरी हार थी।
14 साल बाद श्रीलंका में जीती टेस्ट सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार श्रीलंका में 2011 में आकर टेस्ट सीरीज जीती थी, तब कंगारुओं ने तीन मैच की सीरीज 1-0 से अपने नाम किया था। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका आकर टेस्ट सीरीज कब्जाने में 14 साल लग गए। ऑस्ट्रेलिया को 2016 में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में श्रीलंका में 3-0 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा जबकि 2022 में श्रृंखला 1-1 से ड्रॉ रही।
An absolutely WILD #SheffieldShield match at the WACA Ground.
It was over in four-and-a-half sessions.
Nathan McAndrew took the second-cheapest seven-for in the competition’s history.
Full report, video highlights: https://t.co/lOal7uT95c pic.twitter.com/90fBJEl985
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 9, 2025
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.