Last Updated:
गुजरात ने चौथी जीत दर्ज की.
हाइलाइट्स
नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हरा दिया. इस जीत से गुजरात के 5 मैचों में 8 अंक हो गए हैं और शुभमन गिल एंड कंपनी दिल्ली कैपिटल्स को पछाड़कर पॉइंट टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है. वहीं राजस्थान सातवें नंबर पर खिसक गया. गुजरात की यह चौथी जीत है जबकि राजस्थान की 5 मैचों में यह तीसरी हार है. गुजरात की जीत में ओपनर साई सुदर्शन का अहम योगदान रहा. साई सुदर्शन ने शानदार अर्धशतक जड़ा. इस आईपीएल में साई का यह तीसरा अर्धशतक है जबकि हैदराबाद में सुदर्शन ने पांचवां अर्धशतक जड़ा.
गुजरात टाइटंस की ओर से रखे गए 218 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 4 गेंद बाकी रहते 159 रन पर ढेर हो गई.राजस्थान की ओर से शिमरोन हेटमायेर ने 52 रन बनाए जबकि कप्तान संजू सैमसन ने 41 रन की पारी खेली. रियान पराग 26 रन बनाकर आउट हुए. राजस्थान के सिर्फ 3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके. गुजरात के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए वहीं राशिद खान और आर साई किशोर ने दो दो विकेट चटकाए.
लड़का से लड़की बनी अनाया को मिला शादी का ऑफर, एक बोला- मेरी मम्मी की बहू बनोगी
ओमान दौरे पर नहीं जाएंगे संजू सैमसन, 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, 5 मैचों की खेली जाएगी वनडे सीरीज
यशस्वी जायसवाल-नीतिश सस्ते में लौटे
राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल (06) और नीतिश राणा (01) के विकेट जल्दी गंवा दिए. पर सैमसन और पराग ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 26 गेंद में 48 रन जोड़कर दबाव बनाने की कोशिश की. लेकिन दोनों बड़ी पारी नहीं खेल सके और विकेट गंवा बैठे. फिर हेटमायर ने चार चौके और तीन छ्क्के जड़ित 32 गेंद की पारी खेली, पर उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद कप्तान शुभमन गिल (02) के जोफ्रा आर्चर की इनस्विंगर गेंद पर सस्ते में आउट होने के बाद सुदर्शन और बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 47 गेंद में 80 रन की भागीदारी निभाकर अच्छे स्कोर की नींव रखी.
महीश तीक्ष्णा ने 2 विकेट लिए
महीश तीक्ष्णा (54 रन देकर दो विकेट) ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बटलर को एलबीडब्ल्यू आउट कर इस भागीदारी का अंत किया. राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने मध्य ओवरों में दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन तभी शाहरुख खान (20 गेंद, चार चौके, दो छक्के) ने तुषार देशपांडे और फिर तीक्ष्णा पर शानदार शॉट्स जड़कर रन गति बढ़ाई. शाहरुख ने 14वें ओवर में तीक्ष्णा पर लगातार गेंदों पर एक छक्का और दो चौके जमाए लेकिन इसी गेंदबाज का शिकार हो गए. शेरफाने रदरफोर्ड ने आते ही पहली ही गेंद पर लांग ऑन में गगनचुंबी छक्का जड़कर दर्शकों का जोश बढ़ा दिया. लेकिन अगले ओवर में संदीप शर्मा की वाइड गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए.
सुदर्शन को मिला जीवनदान
सुदर्शन को 81 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला लेकिन वह देशपांडे की गेंद पर आउट हो गए. देशपांडे ने 53 रन देकर दो विकेट चटकाए. राशिद खान ने चार गेंद में एक चौके और एक छक्के से 12 रन का योगदान दिया. राहुल तेवतिया ने 12 गेंद में दो चौके और दो छक्के से नाबाद 24 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया.
इससे पहले गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 217 रन बनाए. गुजरात के लिए ओपनर साई सुदर्शन ने 53 गेंदों पर 8 चौकों और 3 छक्कोंं की मदद से 82 रन बनाए जबकि जोस बटलर और शाहरुख खान ने 36-36 रन का योगदान दिया. राहुल तेवतिया ने 12 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए वहीं राशिद खान ने 4 गेंदों पर 12 रन बनाए. राजस्थान की ओर से तुषार देशपांडे और महीश तीक्ष्णा ने दो दो विकेट लिए वहीं जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा ने एक एक विकेट लिया .
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:April 30, 2025, 00:07 ISTDC vs KKR IPL Turning point: सुनील नरेन और वरुण…
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट…
Last Updated:April 29, 2025, 18:04 ISTIND W vs SA W: स्हेन राणा की कातिलाना गेंदबाजी…
Last Updated:April 29, 2025, 15:07 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू पर…
Last Updated:April 29, 2025, 12:12 ISTVaibhav Suryavanshi 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में…