
Last Updated:
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें 19 फरवरी को आमने सामने होंगी. भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को दुबई में भिड़ेंगी. भारत अगर फाइनल में पहुंचता है तो…और पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड होंगे आमने सामने.
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी साल 2017 के बाद हो रही है. इसका मेजबान पाकिस्तान है. हालांकि टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान और यूएई में खेले जाएंगे. दुनिया की टॉप की 8 टीमें आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. 19 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे. आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांगलादेश और न्यूजीलैंड की टीमें हैं जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका हैं.दोनों ग्रुप से टॉप की 2 टीमें नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच किन 2 टीमों के बीच कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा. मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से लाइव प्रसारित होगा. फाइनल 9 मार्च को लाहौर में होगा. अगर फाइनल वाले दिन बारिश की वजह से खेल नहीं हो पाता है तो फिर यह अगले दिन रिजर्व डे में खेला जाएगा. वहीं अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो फिर खिताबी मुकाबला लाहौर की जगह दुबई में होगा .
कम उम्र में शोहरत ही नहीं… दौलत भी खूब कमाई, पहनी इतनी महंगी घड़ी, खरीद लेंगे सुपर बाइक
23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान आमने सामने
भारत और पाकिस्तान मुकाबले को लेकर खूब चर्चा है. दोनों टीमें 23 फरवरी को दुबई में भिड़ेंगी. भारतीय टीम अपने सभी मैच यूएई में खेलेगी. दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान पर गजब की राइवलिरी देखने को मिलती है. भारत पाकिस्तान मुकाबले का दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी इंतजार करते हैं. इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम के खिलाड़ी को व्हाइट जैकेट दिया जाता है.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत पाकिस्तान ने कितने मैच खेले हैं
भारत और पाकिस्तान की टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मैच खेले हैं. इसमें 3 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है जबकि दो में भारत विजयी रहा है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 1998 में हुई थी. भारत और पाकिस्तान की टीमें इस टूर्नामेंट में छठी बार आमने सामने होंगी. दोनों वनडे में हेड टू हेड ओवऑल 135 मैच खेल चुके हैं जिसमें भारत ने 57 वहीं पाकिस्तान ने 73 वनडे जीते हैं. 5 मैच में कोई रिजल्ट नहीं निकल सका.
New Delhi,Delhi
February 11, 2025, 01:40 IST
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.