
Last Updated:
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) समेत 3 अन्य खिलाड़ी ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है. अन्य 3 में सरफराज अहमद, शेन वॉटसन टिम साउथी शामिल हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन देंगे दिखाई.
नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. इसके कुछ मुकाबले पाकिस्तान में तो कुछ दुबई में खेले जाएंगे. आईसीसी ने इससे पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) समेत 3 अन्य खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है.आईसीसी ने यह फैसला बुधवार को लिया.
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को बुधवार को 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और दुबई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चार इवेंट एंबेसडर में से एक के रूप में नामित किया गया. धवन के अलावा ऑल-स्टार कास्ट में पाकिस्तान के 2017 के विजेता कप्तान सरफराज अहमद, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन और न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी भी शामिल हैं.
भारत के 2013 ट्रॉफी-विजेता अभियान में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे धवन ने ICC की एक विज्ञप्ति में कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनना एक विशेष एहसास है और एक ब्रांड एम्बेसडर के रूप में आगामी सेशन का आनंद लेने का अवसर मिलना एक सम्मान की बात है.”
धवन ने आगे कहा “अगले कुछ हफ्तों में हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों को आपस में प्रतिस्पर्धा करते हुए देखेंगे. यह जानते हुए कि एक गलती या एक हार उनकी उम्मीदों का अंत कर सकती है. यह एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें सब कुछ दांव पर लगा होता है और यही बात इसे इतना रोमांचक बनाती है. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर दो सेशन में 701 रन बनाने वाले धवन लंबे समय से इस प्रतियोगिता के इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ियों में से एक रहे हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 13, 2025, 17:04 IST