
Last Updated:
Mohammad Rizwan and Salman Agha Creates History पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और उप कप्तान सलमान आगा ने साउथ अफ्रीका के लिए 260 रन की साझेदारी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा और टीम को फाइनल में पहुंचाया. दोनों ने…और पढ़ें

मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा की जोड़ी ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
हाइलाइट्स
- साउथ अफ्रीका को हरा पाकिस्तान ट्राई सीरीज फाइनल में
- मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा की रिकॉर्ड साझेदारी
- पाकिस्तान ने 350+ का लक्ष्य पहली बार हासिल किया.
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऐसा खूंखार खेल दिखाया है जिससे तमाम गेंदबाजों के अंदर दहशत भर गई. ट्राई सीरीज के करो या मरो मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 355 रन बनाकर जीत हासिल करते हुए कप्तान मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने ऐसी पारी खेली कि वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. दोनों ने चौथ विकेट के लिए मिलकर 260 रन बनाकर नामुमकिन जीत को पक्का कर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.
न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज के आखिरी लीग मैच में गजब का रोमांच देखने को मिला. मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचाया और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबला पक्का किया. शुक्रवार (14 फरवरी) को कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक यादगार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने 5 विकेट पर 352 रन बनाए थे लेकिन 6 विकेट रहते ही इसे 4 विकेट गंवाकर हासिल कर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया.
Star duo acing the big chase!
A glance at the sensational -run partnership between @SalmanAliAgha1 and @iMRizwanPak #3Nations1Trophy | #PAKvSA pic.twitter.com/eZEsJJH5YY
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 12, 2025