Agency:भाषा
Last Updated:
कोच गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग XI के बारे में खुलकर बात की है.
हाइलाइट्स
अहमदाबाद. इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन साफ हो चली है. भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने तीसरे वनडे के बाद स्पष्ट किया कि चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल पहली पसंद के विकेटकीपर होंगे. ऋषभ पंत को एक विकल्प के रूप में अंतिम एकादश में शामिल करने पर तुरंत विचार नहीं किया जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया था उनमें केवल पंत को ही खेलने का मौका नहीं मिला.
केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनउे मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया जिसमें वे सहज नजर नहीं आ रहे थे. तीसरे मैच में राहुल अपने पसंदीदा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने 29 गेंद पर 40 रन की पारी खेली. भारत ने यह मैच 142 रन से जीता.
गौतम गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘राहुल अभी हमारा नंबर एक विकेटकीपर है और अभी मैं इतना ही कह सकता हूं. ऋषभ पंत को मौका मिलेगा लेकिन अभी राहुल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और हम दो विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ नहीं खेल सकते.’
खिलाड़ी से पहले टीम हित जरूरी
पांचवें नंबर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले राहुल की जगह पहले दो मैच में अक्षर पटेल को उतारने के अपने फैसले को सही ठहराते हुए गंभीर ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के बजाय टीम के हित महत्वपूर्ण होते हैं. उन्होंने कहा, ‘हम औसत और आंकड़ों पर गौर नहीं करते. हम यह देखते हैं कि कौन खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.’
गंभीर ने बताया- यशस्वी क्यों बाहर हुए
गंभीर ने इसके साथ ही ओपनर यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर करने के फैसले को भी सही बताया जिनकी जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने ली है. उन्होंने कहा, ‘इसका एकमात्र कारण यह है कि हम विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज के रूप में एक विकल्प चाहते थे. हम सभी जानते हैं कि वरुण चक्रवर्ती वह विकल्प हो सकते हैं. जायसवाल के सामने अभी लंबा भविष्य है और हम केवल 15 खिलाड़ियों का ही चयन कर सकते हैं.’
Delhi,Delhi,Delhi
February 12, 2025, 23:28 IST
Last Updated:May 15, 2025, 23:50 ISTRavi Shastri reveals conversation with Virat Kohli ahead of test…
Last Updated:May 15, 2025, 21:23 ISTमयंक यादव चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो…
Last Updated:May 15, 2025, 16:49 ISTरोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया,…
Last Updated:May 15, 2025, 15:16 ISTIPL 2025 South African player: पहले साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर्स प्लेऑफ…
Last Updated:May 15, 2025, 12:15 ISTIPL 2025 Playoff: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष…
Last Updated:May 15, 2025, 09:27 ISTGautam Gambhir ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट…