
Last Updated:
आखिरकार ये तय हो गया कि चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे. वेसे इतिहास पर नजर डालें तो यह पहला मौका नहीं है जब बुमराह किसी ICC टूर्नामेंट को मिस किया हो . बुमराह की चोट के कारण पहले भी ICC इवेंट्स…और पढ़ें

बिना बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी जीतना टीम इंडिया के लिए कितना बड़ा चैलेंज ?
हाइलाइट्स
- जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर.
- बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया.
- बुमराह की चोट के कारण भारत को ICC टूर्नामेंट्स में नुकसान.
नई दिल्ली. कहते किसी के लिए दुनिया रुकती नहीं है और ना किसी के बिना किसी का काम रुकता है पर कुछ ऐसी शख्सियत ऐसी होती है जिनके बिना काम तो चल जाएगा पर काम बन पाएगा इसकी गांरटी नहीं. कुछ इसी तरह का किरदार भारतीय टीम में है जो कई बार बड़े टूर्नामेंट के ठीक पहले इस बात का एहसास कराते है कि मेरे बिना जीत के दिखाओ. इस खिलाड़ी का नाम है जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह को आखिरकार कमर की चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे . टीम मैनेजमेंट कई दिनों से बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट आने के इंतजार में था, अब आखिरकार बीते मंगलवार उनके खेलने पर आखिरी फैसला सुना दिया गया. BCCI ने चैंपियनंस ट्रॉफी के लिए भारत का फाइनल स्क्वाड भी घोषित कर दिया है, जिसमें बुमराह की जगह हर्षित राणा (Harshit Rana) को दी गई है. खैर, इतिहास पर नजर डालें तो यह पहला मौका नहीं है जब बुमराह किसी ICC टूर्नामेंट को मिस करने वाले हैं. बुमराह की चोट के कारण पहले भी ICC इवेंट्स में टीम इंडिया की वाट लग चुकी है.
2022 वर्ल्ड कप से थे बुमराह गायब !
दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज की आईसीसी टूर्नामेंट ना खेलने की शुरुआत तीन सगल पहले हुई. सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने के बाद तय था कि बुमराह अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे. यहां तक कि प्रारंभिक स्क्वाड में उन्हें जगह दी गई थी. मगर वर्ल्ड कप से पहले हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्हें चोट आई थी, जिससे वो वर्ल्ड कप से पहले उबर नहीं पाए थे. इसी चोट के चलते बुमराह को वर्ल्ड कप से बाहर बैठना पड़ा. इसके बावजूद भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी, लेकिन सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
बुमराह नहीं खेले 2023 का WTC फाइनल
बुमराह पर निर्भर होना एक बार फिर भारी पड़ा जब वो 2023 में फिर चोटिल हो गए. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हार गई थी. 2023 में भी टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया, जहां भारत के पेस अटैक की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर ने संभाली थी. दरअसल उसी साल बुमराह को कमर में समस्या आने लगी थी और मार्च 2023 में उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी. कमर में समस्या के कारण ही वो 2023 में WTC का फाइनल नहीं खेल पाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने उस फाइनल मैच में भारत को 209 रनों से रौंद डाला था.
2025 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर बुमराह
जसप्रीत बुमराह के करियर का ये तीसरा ICC टूर्नामेंट है जब वो टीम के साथ नहीं होंगे. बीसीसीआई भले ही अंतिम समय तक बुमराह की चोट को छुपाती रही पर क्रिकेट जानकार मान रहे ते कि जितना वर्कलोड बुमराह पर डाला गया उससे बुमराह की चोट दोबारा उभर आई और अब हालात ये है कि बुमराह के बिना टीम इंडिया एक और ICC टूर्नामेंट खेलने जा रही है .
New Delhi,Delhi
February 12, 2025, 17:48 IST
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.