Last Updated:
रोहित ने जीत के बाद कहा कि टीम में खिलाड़ियों को ये विशेष छूट दी गई है.
हाइलाइट्स
नई दिल्ली. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दबदबा बनाए रखा. 3 मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से अपने नाम की. टीम ने इस दौरान एकजुट होकर प्रदर्शन किया. टीम की सफलता से गदगद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को पूरी आजादी दी गई है कि जाओ और अपने स्टाइल में खेलो. उन्होंने कहा कि इसमें कभी कभी आपको सफलता मिलती है और कभी नहीं भी मिलती है. इसलिए हम ज्यादा चिंतित नहीं होते. भारत ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को इंग्लैंड को 3-0 से रौंदकर पुख्ता किया. मेजबान टीम ने बुधवार को यहां तीसरे और अंतिम वनडे में इंग्लैंड को 142 रन के बड़े अंतर से हराया.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद कहा, ‘टीम में अपने तरीके से खेलने की थोड़ी आजादी है. विश्व कप (2023) इसका एक आदर्श उदाहरण है. हम ऐसा करना जारी रखना चाहते हैं. कभी-कभी ऐसा होगा कि सब कुछ ठीक नहीं रहेगा लेकिन कोई बात नहीं.’ रोहित टीम के सामूहिक प्रदर्शन और सभी के संतोषजनक प्रदर्शन से बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से सीरीज आगे बढ़ी उससे मैं बहुत खुश हूं. हमें पता था कि हमारे सामने चुनौतियां होंगी.’
रोहित बोले- टीम में निरंतरता बनाए रखना जरूरी
रोहित ने कहा कि भारत 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए अपने खेल में और सुधार करना चाहेगा. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘बेशक हम कुछ चीजों पर ध्यान दे रहे हैं और मैं यहां खड़े होकर उन्हें समझाने नहीं जा रहा हूं. टीम में निरंतरता बनाए रखना भी हमारा काम है और इसे लेकर संवाद स्पष्ट है.’ उन्होंने कहा, ‘जाहिर है कि एक चैंपियन टीम हर मैच के साथ बेहतर होना चाहती है और वहां से आगे बढ़ना चाहती है.’
भारत ने टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से हराया था
भारतीय टीम ने इससे पहले टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से हराया था. टीम इंडिया अब चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए दुबई रवाना होगी जहां 20 फरवरी को वह बांग्लादेश से अपने पहले मैच में भिड़ेगी. इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी जबकि 2 मार्च को न्यूजीलैंड से टीम इंडिया की टक्कर होगी.
New Delhi,Delhi
February 12, 2025, 22:24 IST
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:April 30, 2025, 00:07 ISTDC vs KKR IPL Turning point: सुनील नरेन और वरुण…
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट…
Last Updated:April 29, 2025, 18:04 ISTIND W vs SA W: स्हेन राणा की कातिलाना गेंदबाजी…
Last Updated:April 29, 2025, 15:07 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू पर…
Last Updated:April 29, 2025, 12:12 ISTVaibhav Suryavanshi 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में…