
Last Updated:
Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह की चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर जल्द फैसला होगा. बीसीसीआई उनकी फिटनेस पर नजर रखे हुए है और अगले 24 घंटे में फैसला आ सकता है.

जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर हो सकता है फैसला
हाइलाइट्स
- जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर 24 घंटे में फैसला होगा.
- बुमराह ने NCA में महत्वपूर्ण बॉडी स्कैन और जांच करवाई.
- बीसीसीआई की मेडिकल टीम बुमराह की चोट पर नजर रखे हुए है.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने उतरेंगे या नहीं इसे लेकर जल्दी ही फैसला आने वाला है. टूर्नामेंट के लिए फाइनल टीम चुनने की आज आखिरी तारीख है. 11 फरवरी तक सभी देश को अपनी टीम आईसीसी को भेजनी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के बाद जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय बना हुआ है. बीसीसीआई इस स्टार गेंदबाज की फिटनेस पर आज बड़ा फैसला ले सकता है.
दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह ने बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में महत्वपूर्ण बॉडी स्कैन और पूरी जांच करवाई है. उनकी फिटनेस और चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर तस्वीर जल्द ही सामने आने की उम्मीद है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बुमराह बेंगलुरु में रह सकते हैं ताकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम के साथ चर्चा कर सकें.
24 घंटे में आ सकता है फैसला
अगले 24 घंटे न केवल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बल्कि उन लाखों प्रशंसकों के लिए भी महत्वपूर्ण हैं जो इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में बुमराह को एक्शन में देखना चाहते हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम चोट पर नजर बनाए हुए है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में बुमराह ने बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में कमर का स्कैन कराया है. मेडिकल स्टाफ जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर मैनेजमेंट के सदस्यों और चयनकर्ताओँ से मुलाकात करेगी.
क्या है ‘3 मेन प्लान’… जिससे चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे जसप्रीत बुमराह
BCCI की मेडिकल टीम पूरी जांच कर रही है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद वे टीम मैनेजमेंट के साथ अपनी रिपोर्ट शेयर करेंगे. न्यूजीलैंड के डॉ. रोवन शाउटन की राय भी ली जा सकती है, जिनसे जनवरी में बुमराह के पहले स्कैन के दौरान परामर्श किया गया था.
New Delhi,Delhi
February 11, 2025, 09:18 IST
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.