
Last Updated:
India vs England 3rd ODI : रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जमाकर आलोचकों का मुंह बंद किया. भारत ने सीरीज 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है. तीसरे मैच में रोहित आराम कर सकते हैं और यशस्वी जायसवाल …और पढ़ें

आखिरी वनडे में भारत के प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव
हाइलाइट्स
- रोहित शर्मा तीसरे वनडे में ले सकते हैं बड़ा फैसला.
- यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग का मौका मिल सकता है.
- भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई.
नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में धमाकेदार शतक जमाकर आलोचकों का मुंह बंद करने के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा आखिरी मैच में बड़ा फैसला ले सकते हैं. भारत ने इंग्लैंड को पहले और दूसरे वनडे में 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. आखिरी मुकाबले के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की पूरी संभावना है. उम्मीद तो ऐसी भी है कि रोहित शर्मा खुद बाहर बैठकर ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकते है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट के प्लेइंग इलेवन से रोहित शर्मा ने खुद को बाहर कर लिया था.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में यशस्वी जायसवाल को रखा गया है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ उन्होंने पारी की शुरुआत की थी लेकिन रन बनाने में नाकाम रहे. आखिरी मुकाबले में उनको शुभमन गिल के साथ यह जिम्मेदारी दी जा सकती है. शतक जमाकर रोहित ने अपने रन के सूखे को खत्म कर लय हासिल की और अब वो आखिरी मैच में आराम कर सकते हैं. कप्तान के इस त्याग के युवा यशस्वी को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक मैच खेलने का मौका मिल जाएगा.
भारत का सीरीज पर कब्जा
पहले मैच में भारत ने 249 रनों का लक्ष्य 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल किया. दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में 119 रन बनाकर भारत को 305 रनों का लक्ष्य 44.3 ओवर में पूरा करने में मदद की. सीरीज पहले ही जीतने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट तीसरे वनडे में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगा.
बुधवार (12 फरवरी) के मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, स्पिनर कुलदीप यादव और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया जा सकता है. कुलदीप ने सीरीज के पहले मैच में 53 रन देकर 1 विकेट लिया था, लेकिन दूसरे मैच में उन्हें आराम दिया गया था. अर्शदीप, पंत और सुंदर को अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है.
तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI:
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
New Delhi,Delhi
February 11, 2025, 14:04 IST
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.