Last Updated:
नितीश राणा ने तीसरे नंबर पर उतरकर विस्फोटक पारी खेली.
नई दिल्ली. नितीश राणा ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के इस सीजन पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. नितीश चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ चौथे नंबर की जगह तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे. उन्होंने तीसरे नंबर पर उतरकर 36 गेंदों पर 81 रन की शानदार पारी खेली. जीत के बाद राणा ने बताया कि तीसरे नंबर पर बैटिंग का फैसला किसका था. उन्होंने बताया कि यह फैसला उनका नहीं बल्कि कोच राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौड़ का था. इस पर फैसला पहले ही ड्रेसिंग रूम में लिया जा चुका था. नितीश ने ये भी बताया कि क्यों उन्हें तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए नहीं भेजा गया.
नितीश राणा (Nitish Rana) ने इस आईपीएल सत्र में रॉयल्स की पहली जीत के बाद कहा ,‘मैं नई गेंद का सही इस्तेमाल करना चाहता था क्योंकि पावरप्ले अहम था. गेंद पुरानी होने के बाद स्पिन लेने लगती है. इसलिये मैं पावरप्ले में अधिकतम रन बनाना चाहता था.’ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के बारे में पूछने पर राणा ने कहा ,‘यह फैसला कोचों का था. मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिये तैयार हूं. यह रणनीतिगत फैसला था क्योंकि चौथे नंबर पर मैं अति आक्रामक होने की कोशिश कर रहा था और तीसरे नंबर पर रियान भी यही कर रहा था .’
नितीश राणा के 36 गेंद में 81 रन के बाद लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा के 4 विकेट की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हराकर अपना खाता खोला. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे गए राणा ने 10 चौकों और पांच छक्कों की पारी के दम पर रॉयल्स को नौ विकेट पर 182 रन तक पहुंचाया. जवाब में 2019 के बाद एक भी बार 180 रन से ऊपर का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर नाकाम रही और 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी. कप्तान रूतुराज गायकवाड़ ने 63 रन बनाये लेकिन कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका जिससे टीम को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी.
नितीश राणा ने कहा,‘मैं लंबे समय तक क्रीज पर टिकना चाहता था और अच्छी बात यह है कि आज ऐसा कर सका.’ यह पूछने पर कि क्या अब वह तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करेंगे, उन्होंने कहा ,‘आपको यह राहुल सर (मुख्य कोच द्रविड़) से पूछना होगा.’ एक समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर रहे महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत नहीं दिला सके. पिछले मैच में नौवें नंबर पर उतरने के बाद आज वह सातवें नंबर पर क्रीज पर आये तब चेन्नई को 12 गेंद में 39 रन की जरूरत थी. उन्होंने तुषार देशपांडे को चौका और छक्का लगाया लेकिन आखिरी ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर विकेट गंवा बैठे. शिमरोन हेटमायेर ने बाउंड्री के पास आगे की ओर डाइव लगाकर उनका कैच लपका.
Last Updated:May 02, 2025, 00:06 ISTरेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों…
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:April 30, 2025, 00:07 ISTDC vs KKR IPL Turning point: सुनील नरेन और वरुण…
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट…
Last Updated:April 29, 2025, 18:04 ISTIND W vs SA W: स्हेन राणा की कातिलाना गेंदबाजी…
Last Updated:April 29, 2025, 15:07 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू पर…