
Last Updated:
Ind vs eng 2nd odi: इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करने उतरे बेन डकेट ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई और अपनी फिफ्टी भी पूरी की. जब सभी गेंदबाज पिट रहे थे तब टीम इंडिया के वरुण चक्रवर्ती ने अपना जादू चलाया.

पिट रहे थे सारे गेंदबाज तभी रोहित ने चली चाल.
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की. इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करने उतरे बेन डकेट ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई और अपनी फिफ्टी भी पूरी की. फिलिप सॉल्ट भी अच्छी बैटिंग कर रहे थे. मानो भारत के लिए यहां विकेट लेना मुश्किल हो रहा था. जब सभी गेंदबाज पिट रहे थे तब टीम इंडिया के वरुण चक्रवर्ती ने अपना जादू चलाया.
बेन डकेट और फिलिप सॉल्ट 80 से अधिक रन की पार्टनरशिप कर चुके थे. वह खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन तभी वरुण ने अपना काम किया. वरुण भारत के लिए 11 वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए और पांचवी गेंद पर उन्होंने फिलिप सॉल्ट को आउट कर दिया. जो 26 रन बनाकर आउट हुए. फिलिप सॉल्ट रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हुए. इस तरह रोहित शर्मा की चाल काम कर गई.
IND vs ENG 2nd ODI: रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को क्यों किया बाहर, क्या थी मजबूरी, खुद बताया कारण
बेन और फिलिप के बीच कुल 88 रन की साझेदारी हुई. अगर यहां वरुण विकेट नहीं चटकाते तो टीम इंडिया के लिए परेशानी खड़ी हो सकती थी. वह 150 से भी अधिक रन की पार्टनरशिप कर सकते थे. बता दें कि वरुण चक्रवर्ती का यह पहला वनडे मैच है. इससे पहले उन्होंने भारत के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है. अब देखना होगा कि वह बचे हुए मैच में कैसा परफॉर्म करते हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 09, 2025, 14:59 IST