
Last Updated:
चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 में अब तक प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. टीम को 5 मैचों में सिर्फ 1 जीत मिली है. पंजाब और चेन्नई की टीम ने मिलकर इस मैच में एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया. दोनों टीम ने मिलकर कुल 9 …और पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किग्स ने बनाया एक मैच में सबसे ज्यादा कैच टपकाने का रिकॉर्ड
हाइलाइट्स
- चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ 5 कैच छोड़े.
- आईपीएल मैच में कुल 9 कैच टपकाए गए.
- चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में चेन्नई सुपर किग्स का प्रदर्शन हद से ज्यादा खराब दिख रहा है. 5 मैच खेलकर टीम को सिर्फ 1 में जीत मिली है और इस वक्त अंक तालिका में महेंद्र सिंह धोनी की टीम 9वें नंबर पर है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच पर शिकंजा कसने के बाद भी टीम को हार मिली. प्रियांस आर्या ने मुश्किल में तूफानी सेंचुरी ठोकी और 83 रन पर 5 विकेट गंवाने वाली टीम ने 6 विकेट पर 219 रन बना डाले. चेन्नई 5 विकेट पर 201 रन तक ही पहुंच पाई. इस मुकाबले में कुल 9 कैच टपकाए गए जिसमें चेन्नई ने 5 मिस किए.
महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की एक वक्त इंडियन प्रीमियर लीग में तूती बोलीत थी लेकिन अब यह टीम मैच जीतने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है. लक्ष्य का पीछा करने में चेन्नई की टीम लगातार नाकाम हो रही है और गेंदबाज रन लुटाने में सबसे आगे हैं. गेंदबाजी और बल्लेबाजी तो फ्लॉप है लेकिन फील्डिंग ने सबसे ज्यादा निराश किया है. आईपीएल 2025 में सीएसके ने 12 कैच छोड़े हैं. मंगलवार को पीबीकेएस के खिलाफ पांच कैच छूटे.
इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा छोड़े गए कैच. लखनऊ सुपर जायंट्स और पीबीकेएस संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने छह कैच छोड़े हैं. मंगलवार को मुल्लांपुर में नौ कैच छोड़े गए. मुकाबले के दौरान दोनों टीम में कैच टपकाने की होड़ सी लगी हुई थी.
पांच सीएसके के खिलाड़ियों ने छोड़े तो चार पीबीकेएस की तरफ से टपकाए गए. यह आईपीएल के किसी भी मैच में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने का नया रिकॉर्ड है. इससे पहले 2023 में ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने आठ कैच छोड़े थे.
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.