
Agency:News18Hindi
Last Updated:
भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले साल जब टी20 वर्ल्ड कप जीता तो खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार भी था. जीत के जश्न में खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी मैदान पर उतर आए थे. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसे जश्न की …और पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी.
हाइलाइट्स
- भारतीय क्रिकेट टीम 19 फरवरी से दुबई में मैच खेलेगी.
- इस बार भारतीय क्रिकेटरों के साथ उनके परिजन नहीं जाएंगे.
- BCCI की ट्रैवल पॉलिसी ने खिलाड़ियों को परिजन से दूर किया.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले साल जब टी20 वर्ल्ड कप जीता तो खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार भी था. जीत के जश्न में खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी मैदान पर उतर आए थे. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसे जश्न की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. ऐसा बीसीसीआई की नई ट्रैवल पॉलिसी की वजह से होगा. बोर्ड ने साफ कर दिया है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के परिजन साथ नहीं जाएंगे.
भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सारे मैच दुबई में खेलने हैं. टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से है. इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान से सामना होगा. भारतीय टीम इसके बाद 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. हाइब्रिड मॉडल में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू हो रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी का मूल मेजबान पाकिस्तान है.
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को है. यानी यह दौरा तीन सप्ताह से कम समय का ही है, जिसमें बीसीसीआई खिलाड़ियों के परिवार को साथ जाने की अनुमति नहीं देगा. बोर्ड की नई ट्रैवल पॉलिसी के तहत 45 दिन या उससे लंबे दौरे पर ही परिवार खिलाड़ियों के साथ जा सकता है, वह भी अधिकतम दो सप्ताह के लिए.
बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘अगर कुछ बदलता है तो बात अलग है लेकिन अभी तो खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार नहीं जा रहा. एक सीनियर खिलाड़ी ने इसके बारे में पूछा था लेकिन उसे बताया गया कि नई नीति का पालन किया जाएगा.’
बीसीसीआई की यात्रा नीति में कहा गया है, ‘विदेश दौरे पर 45 दिन या अधिक समय भारत से बाहर रहने पर खिलाड़ी की पत्नी और बच्चे ( 18 वर्ष से कम उम्र के ) अधिकतम 2 सप्ताह के लिए साथ रह सकते हैं. इस नीति से अलग जाने पर उन्हें कोच, कप्तान और जीएम परिचालन से अनुमति लेनी होगी. इससे इतर अवधि के लिए खर्च भी बीसीसीआई नहीं उठाएगा.’ ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1-3 से हार के बाद यह नीति बनाई गई थी. (इनपुट भाषा)
Delhi,Delhi,Delhi
February 13, 2025, 19:23 IST
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.