
Last Updated:
भारत ने साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम को 8 विकेट से हराया था. इस मैच में जिन गेंदबाजों ने भारत के लिए शानदार बॉलिंग की थी. वह अब टीम का हिस्सा नहीं हैं.

2 साल पहले पाकिस्तान की आधी टीम को भेजा पवेलियन.
हाइलाइट्स
- 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया.
- भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा अब घरेलू क्रिकेट खेलने पर मजबूर.
- रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मैच 15 जून, 2013 को एजबेस्टन, इंग्लैंड में हुआ था. टूर्नामेंट के ग्रुप बी में यह एक रोमांचक मुकाबला था. भारत ने इस मुकाबले को बड़ी आसानी से जीत लिया था. इस मैच में जिन गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की थी वह अब भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. 2 तो घरेलू क्रिकेट खेलने पर मजबूर हुए जबकि 1 ने हाल में संन्यास लिया.
भारत ने पाकिस्तान के लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए 8 विकेट से मैच जीत लिया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.4 ओवर में 165 रन बनाए. नासिर जमशेद 53 रन और मिस्बाह-उल-हक 37 रन ती पारी खेली थी. भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने आधे से ज्यादा प्लेयर्स को पवेलियन भेज दिया था.
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शिखर धवन के 48 रन और विराट कोहली के 22 रन की पारी की बदौलत इस मैच को आसानी से जीत लिया. डकवर्थ लुइस नियम के तहत टीम इंडिया को 19.2 ओवर में सिर्फ 102 रन की जरूरत थी. भारत की शानदार जीत ने उन्हें ग्रुप में शीर्ष स्थान दिलाने में मदद की थी. भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था.
भुवनेश्वर कुमार-इशांत शर्मा घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर
टीम इंडिया के लिए एक समय में शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा कई साल से टीम इंडिया से बाहर हैं. भुवी और इशांत अब घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए मजबूर हैं. टीम इंडिया में बढ़ते कम्पटीशन को देखते हुए ऐसा लगता है कि उनकी वापसी भी मुश्किल है. वहीं, रविचंद्रन अश्विन की बात करें तो उन्होंने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 07, 2025, 09:20 IST