
Last Updated:
साउथ अफ्रीका टी20 लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी क्रिकेट से वे लगातार सीख रहे हैं. वे लगातार बीसीसीआई के अधिकारी से बात करते हैं.

भारत से सीख ले रहा साउथ अफ्रीका.
नई दिल्ली. एसए20 को दुनिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ लीग बनाने के लिये अपनी बात को दोहराते हुए इसके कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी क्रिकेट से वे लगातार सीख रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि आईपीएल ने हमारी काफी मदद की है और वे लगातार बीसीसीआई के अधिकारी से बात करते हैं.
स्मिथ ने एसए 20 के तीसरे सेशन के दौरान भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ बीसीसीआई और आईपीएल ने हमारी काफी मदद की है और हर फैसला लेने में हमारा मार्गदर्शन किया है . आईपीएल अभी तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सबसे उपर रहा है और हम उससे लगातार सीख रहे हैं .’’
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा ,‘‘ हम हमेशा कहते आए हैं कि हम भविष्य को लेकर बीसीसीआई से बात करते रहते हैं . दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को भारतीय क्रिकेटरों से प्यार हैं. जब भी वे यहां आते हैं तो उनकी प्रतिभा को देखकर हम दंग रह जाते हैं .’’
उन्होंने कहा ,‘‘ अगर भारतीय खिलाड़ी उपलब्ध होते तो हम उन्हें जरूर बुलाते . लेकिन अभी ऐसा नहीं है . हमारी बात होती रहती है और संभवत: आईपीएल के समय मैं भारत जाऊंगा. हमारे उनसे बहुत अच्छे संबंध है और मैं खुशकिस्मत हूं कि दो साल आईपीएल खेला है. पहले सत्र में 2008 में राजस्थान रॉयल्स के साथ खिताब भी जीता था .’’
भारत और आईपीएल के पूर्व दिग्गज दिनेश कार्तिक एसए20 में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने जिनकी टीम पार्ल रॉयल्स गुरुवार को दूसरे क्वालीफायर में दो बार की चैम्पियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप से हार गई . मुंबई इंडियंस केपटाउन और दो बार की चैम्पियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच शनिवार को वांडरर्स पर होने वाला तीसरे सत्र का फाइनल लीग का 101वां मैच भी होगा.
New Mahe,Kannur,Kerala
February 07, 2025, 11:00 IST
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.