
Last Updated:
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा वर्तमान में आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस को कोचिंग दे रहे हैं. अपनी खतरनाक यॉर्कर से बल्लेबाजों के दिलों में खौफ पैदा करने वाले नेहरा की लव लाइफ बेहद इंटरेस्टिंग है…और पढ़ें

आशीष नेहरा और रुश्मा की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है.
नई दिल्ली. आशीष नेहरा भारतीय क्रिकेट टीम के मैच विनर गेंदबाज रहे. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से कई बार टीम इंडिया को जीत दिलाई. याद कीजिए 2003 के वनडे विश्व कप को, जब इस गेंदबाज ने तबीयत खराब होने के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ धारदार गेंदबाजी कर 6 विकेट अपने नाम किए. उस मैच में नेहरा को मैदान पर उल्टियां होने लगी, फिर उन्होंने केला खाकर एनर्जी ली और अंग्रेजों पर कहर बनकर टूट पड़े. यह वर्ल्ड कप में किसी भारतीय का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है. नेहरा की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है. उन्होंने 15 मिनट में शादी का प्लान बनाया और 7 दिन के भीतर आर्टिस्ट रुश्मा से शादी कर ली. पहली नजर में नेहरा अपना दिल रुश्मा को दे बैठे. इसके बाद 7 साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी के बंधन में बंधे.
दिल्ली के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को गुजरात की रुश्मा (Rushma) ने पहली ही नजर में क्लीन बोल्ड कर दिया. जो गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों की गिल्लियां उड़ाता था उसे एक लड़की ने अपना दीवाना बना दिया. साल 2002 में आशीष नेहरा इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए थे. भारतीय टीम का मेजबानों के साथ ओवल में मैच चल रहा था. वहीं पर नेहरा पहली बार रुश्मा से मिले. नेहरा पहली नजर में ही रुश्मा को दिल दे बैठे. तब रुश्मा ओवल स्टेडियम में मैच देखने आई थीं. यहीं से दोनों ने एक-दूसरे को जाना और मिलने लगे. दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगीं और बातें भी बढ़ीं, जिसके बाद इस लवस्टोरी की शुरुआत हुई.
नेहरा ने रुश्मा संग 7 साल तक डेटिंग की
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और रुश्मा ने एक दूसरे के साथ 7 साल तक डेटिंग की. फिर दोनों ने इस रिश्ते को सार्वजनिक करने का मन बनाया. आशीष नेहरा ने अपने दोस्तों के साथ घूमते हुए रुश्मा को प्रपोज करने को सोचा. बात मार्च 2009 की है जब आशीष नेहरा कुछ दोस्तों के संग बैठे हुए थे. उसी समय उनके दिमाग में शादी का ख्याल आया. पहली बार नेहरा ने जब रुश्मा को प्रपोज किया तो उन्हें मजाक लगा. लेकिन अगले दिन भी नेहरा ने रुश्मा से वही कहा. इसके बाद रुश्मा से इसे गंभीरता से लिया.रुश्मा पहली बार तो चौंक गई लेकिन बाद में उन्होंने हां कर दिया.
’15 मिनट के भीतर ही बन गया था शादी का प्लान’
कुछ साल पहले आशीष नेहरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पूरी शादी का प्लान महज 15 मिनट के भीतर ही बन गया था. एक सप्ताह के भीतर ही दोनों ने सात फेरे ले लिए थे. तब नेहरा ने बताया था कि रुश्मा को प्रपोज करने के 10 दिन बाद ही दोनों ने 2 2 अप्रैल 2009 में शादी कर ली. वर्तमान में आशीष नेहरा आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के हेड कोच हैं. उनकी कोचिंग में यह टीम एक बार खिताब जीत चुकी है. नेहरा और उनकी पत्नी अपनी लाइफ को प्राइवेट रखने में विश्वास रखते हैं. वे मीडिया की लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. रुश्मा एक आर्टिस्ट हैं और उन्हें क्रिकेट देखना पसंद है. रुश्मा सोशल मीडिया पर वह काफी ऐक्टिव रहती हैं और फैमिली की फोटो और वीडियो अपलोड करती रहती हैं.
New Delhi,Delhi
February 11, 2025, 21:02 IST