
Last Updated:
साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने वनडे डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. पाकिस्तान में ट्राई सीरीज खेलने उतरे इस बैटर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रन की पारी खेल डाली. वनडे डेब्यू पर शतक …और पढ़ें

साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने वनडे डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी का बनाया रिकॉर्ड
हाइलाइट्स
- मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने वनडे डेब्यू पर 150 रन बनाए.
- मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने वनडे डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेली.
- मैथ्यू वनडे डेब्यू पर शतक बनाने वाले चौथे द.अफ्रीकी खिलाड़ी.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में जोरदार वापसी करते हुे इंग्लैंड के खिलाफ दमदार सेंचुरी ठोकी. आलोचकों को करारा जवाब मिला और फैंस गदगद हो गए. रविवार को मैच खत्म हुआ लेकिन इसकी चर्चा एक दिन बाद भी हो रही है. इसी बीच पाकिस्तान में वनडे डेब्यू कर रहे साउथ अफ्रीका के 26 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने इतिहास रच दिया. पहले मैच में सबसे बड़ी पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.
साउथ अफ्रीका के दाएं हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने अपने पहले वनडे पर यादगार पारी खेल पाकिस्तान में हंगामा मचा दिया. पाकिस्तान में खेली जा रही ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए मैथ्यू ने 150 रन बना डाले. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 148 गेंदों पर 11 चौकों और पांच छक्कों की मदद बेमिसाल पारी खेल मैथ्यू ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया.
वनडे डेब्यू पर मैथ्यू ब्रीट्ज़के सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज डेसमंड हेन्स के यह रिकॉर्ड था. उन्होंने 22 फरवरी 1978 को सेंट जॉन्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू में 136 गेंदों पर 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 148 रन बनाए थे.
वनडे डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी
मैथ्यू ब्रीट्ज़के (दक्षिण अफ्रीका) – 150 बनाम न्यूजीलैंड, 2025
डेसमंड हेन्स (वेस्टइंडीज) – 148 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1978
रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान) – 127 बनाम आयरलैंड, 2021
मार्क चैपमैन (हांगकांग) – 124* बनाम यूएई, 2015
कोलिन इंग्राम (दक्षिण अफ्रीका) – 124 बनाम जिम्बाब्वे, 2010
मैथ्यू ब्रीट्ज़के डेब्यू पर शतक बनाने वाले साउथ अफ्रीका के चौथे जबकि दुनिया के 20वें बल्लेबाज हैं. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे पहले कोलिन इंग्राम यह खास उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने 15 अक्टूबर 2010 को ब्लोमफोंटेन में जिम्बाब्वे के खिलाफ 126 गेंदों पर 124 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका के वनडे कप्तान टेम्बा बावुमा ने 25 सितंबर 2016 को बेनोनी में आयरलैंड के खिलाफ अपने पहले 50 ओवर के मैच में 123 गेंदों पर 113 रन बनाए थे. रीजा हेंड्रिक्स ने 5 अगस्त 2018 को पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ 89 गेंदों पर 102 रन बनाए थे.
द.अफ्रीका के लिए वनडे डेब्यू पर शतक बनाने वाले:
कोलिन इंग्राम: 124 बनाम जिम्बाब्वे, 2010
टेम्बा बावुमा: 112 बनाम आयरलैंड, 2016
रीजा हेंड्रिक्स: 102 बनाम श्रीलंका, 2018
मैथ्यू ब्रीट्ज़के: 150 बनाम न्यूजीलैंड, 2025
New Delhi,Delhi
February 10, 2025, 15:06 IST