
Last Updated:
India vs England 2nd ODI: जो रूट भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के हर फॉर्मेट में पसंदीदा शिकार हैं. जडेजा ने वनडे में जो रूट को 5 बार आउट किया है.

IND vs ENG ODI: भारतीय ऑलराउंडर ने इंग्लैंड के जो रूट को 13वीं बार आउट किया.
नई दिल्ली. रवींद्र जडेजा और जो रूट की दुश्मनी बढ़ती ही चली जा रही है. ये दोनों खिलाड़ी जब भी आमने-सामने आते हैं, कुछ ना कुछ खास होता है. भारत-इंग्लैंड दूसरे वनडे मैच में भी ऐसा ही हुआ और जडेजा ने जमकर खेल रहे रूट को ऐसे चलता किया, जैसे उन्हें आउट करना हलवा हो. जो रूट ने कटक में खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. इसके बावजूद वे मैदान से निराश होकर ही लौटे.
लगातार दूसरे वनडे में किया शिकार
रवींद्र जडेजा और जो रूट पहली बार 2012 में आमने-सामने आए थे. तब से दोनों के बीच दिलचस्प लड़ाई देखने को मिली है. इस लड़ाई में जडेजा का पलड़ा भारी दिखाई देता है, जिन्होंने रूट को हर फॉर्मेट में परेशान किया है. उन्होंने कटक वनडे में जो रूट को लॉन्गऑफ पर विराट कोहली के हाथों कैच करवाया. जो रूट लगातार दूसरे मैच में जडेजा के शिकार बने. उन्होंने नागपुर वनडे में भी रूट को आउट किया था.
वनडे में 5 और टेस्ट में 8 बार आउट किया
जो रूट भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के हर फॉर्मेट में पसंदीदा शिकार हैं. जडेजा ने वनडे में जो रूट को 5 बार आउट किया है. सिर्फ ट्रेंट बोल्ट ही जो रूट को वनडे में 5 बार आउट कर सके हैं. इसके अलावा दुनिया में एक भी बैटर ऐसा नहीं है, जिसने जो रूट को वनडे में इतनी बार पैवेलियन भेजा हो. टेस्ट मैचों की बात करें तो जडेजा ने जो रूट को 8 बार आउट किया है. इस तरह उन्होंने रूट को कुल 13 बार आउट किया है. दिलचस्प बात यह है कि जसप्रीत बुमराह ने भी जो रूट को 13 बार ही आउट किया है. उन्होंने इंग्लिश दिग्गज को टेस्ट में 9, वनडे में 3 और टी20 मैच में एक बार आउट किया है. इस तरह जो रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने का भारतीय रिकॉर्ड संयुक्त रूप से जडेजा और बुमराह के नाम है.
पैट कमिंस ने किया 14 बार शिकार
ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो जो रूट को रवींद्र जडेजा से ज्यादा एक ही बॉलर ने आउट किया है. वह गेंदबाज कोई और नहीं, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पैट कमिंस हैं. कमिंस ने रूट को टेस्ट में 11 और वनडे में 3 बार यानी कुल 14 बार आउट किया है. जो रूट टेस्ट फॉर्मेट में सबसे अधिक पैट कमिंस के शिकार बने हैं.
Delhi,Delhi,Delhi
February 09, 2025, 17:27 IST