Categories: Uncategorized

राशिद खान ने टी20 में 1000 विकेट का सपना देखा, ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा

Last Updated:

टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले राशिद खान ने अब एवरेस्ट की तरह टारगेट सेट किया है. राशिद ने कुछ दिन पहले ही ड्वेन ब्रावो का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है.

राशिद खान ने सबसे अधिक टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है.

हाइलाइट्स

  • राशिद खान ने ब्रावो का सबसे अधिक टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा.
  • अफगान स्पिनर राशिद के नाम अब 461 मैच में 633 विकेट दर्ज हैं.
  • राशिद खान अब टी20 में 1000 विकेट लेने का टारगेट सेट कर रहे हैं.

नई दिल्ली. टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले राशिद खान ने अब एवरेस्ट की तरह टारगेट सेट किया है. राशिद खान टी20 क्रिकेट में 1000 विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज बनने के ख्वाब बुन रहे हैं और यह उनके लिए असंभव भी नहीं है. राशिद ने कुछ दिन पहले ही टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का ड्वेन ब्रावो का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है. राशिद खान आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं.

अफगानिस्तान के राशिद खान ने दुनिया के बेहतरीन लेग स्पिनरों में गिने जाते हैं. उन्होंने लीग क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में कामयाबी के झंडे गाड़े हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम सबसे अधिक 633 विकेट हैं ही. टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ टिम साउदी ही ले सके हैं. टिम साउदी ने 164 और राशिद खान ने 161 विकेट झटके हैं. साउदी का यह रिकॉर्ड भी राशिद खान ज्यादा दिनों तक सुरक्षित नहीं रहने वाला है.

राशिद खान ने ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद क्रिकइंफो से बात की. एक सवाल के जवाब में राशिद खान ने कहा, ‘मेरा करियर बहुत लंबा नहीं है. ऐसे में सबसे अधिक टी20 विकेट का रिकॉर्ड देखकर खुशी और संतुष्टि होती है. मुझे अभी तकरीबन 9 साल ही खेलते हुए हैं. मैं जब 2014-15 के बारे में याद करता हूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि कभी इंटरनेशनल या लीग मैच खेलूंगा.’

26 साल के राशिद खान ने अक्टूबर 2015 में पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन से जल्दी ही क्रिकेट वर्ल्ड में अपनी पहचान बनाई और अफगानिस्तान की नेशनल टीम के साथ-साथ लीग क्रिकेट के भी नियमित सदस्य बन गए. आईपीएल से लेकर साउथ अफ्रीका टी20 लीग में वे तकरीबन हर मैच खेलते हैं.

अगर सिर्फ टी20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 461 मैच में 633 विकेट झटके हैं. उन्होंने अपने ज्यादातर विकेट पिछले 8 साल में लिए हैं. अगर राशिद यही रफ्तार बनाए रखते हैं तो 4-5 साल में अपने विकेटों की संख्या 1000 के पार पहुंचा देंगे. मौजूदा समय में सबसे अधिक टी20 विकेट लेने वाले बॉलर्स की लिस्ट में राशिद खान और ड्वेन ब्रावो के बाद सुनील नरेन व इमरान ताहिर हैं. वेस्टइंडीज के सुनील नरेन ने 574 और इमरान ताहिर ने 533 विकेट लिए हैं. राशिद, ब्रावो, नरेन और ताहिर के अलावा कोई भी गेंदबाज 500 टी20 विकेट नहीं ले सका है.

homecricket

1000 टी20 विकेट लेने वाले पहला बॉलर बनेगा गुजरात टाइटंस का स्टार, तोड़ चुका है

Source link

IPL FAN ZONE

Recent Posts

Punjab Kings beat Chennai Super Kings: घर पर भी इज्जत नहीं बचा पाई धोनी की CSK, पंजाब किंग्स ने चार विकेट से हराया

Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…

1 day ago

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर में भिड़ंत

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट…

2 days ago

Vaibhav Suryavanshi,: आईपीएल के लिए मटन और पिज्जा को वैभव सूर्यवंशी ने खाना छोड़ा

Last Updated:April 29, 2025, 15:07 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू पर…

3 days ago