
Last Updated:
Riyan Parag ने आईपीएल 2024 के बाद अपनी ‘सर्च हिस्ट्री’ विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि यह घटना आईपीएल से पहले हुई थी और इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया.

असम के युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने अनन्या पांडे विवाद मामले में चुप्पी तोड़ी है.
नई दिल्ली. भारतीय टी-20 टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और होनहार क्रिकेटर रियान पराग का सोशल मीडिया के साथ ‘खास रिश्ता’ रहा है. कभी उनका प्रदर्शन तो कभी उनकी हरकतें ही उन्हें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना देती हैं. आईपीएल 2024 के दौरान पराग की उस वक्त जमकर बेइज्जती हुई थी, जब लाइव स्ट्रीम के दौरान उनकी ‘सर्च हिस्ट्री’ गलती से सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी.
सारा-अनन्या को किया था सर्च
रियान पराग ने यूट्यूब पर जो सर्च किया, वो काफी हैरानी भरा था. पराग की सर्च हिस्ट्री के मुताबिक अनन्या पांडे और सारा अली खान को लेकर आपत्तिजनक चीजें सर्च की थी. इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था. अब ताजा इंटरव्यू में रियान पराग ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि असल में उस रात हुआ क्या था?
सिटी1016 रेडियो से बातचीत के दौरान रियान पराग ने बताया कि यह सब वास्तव में आईपीएल से पहले हुआ था, लेकिन पिछले साल टी-20 लीग में उनके सॉलिड प्रदर्शन के कारण यह टॉपिक सोशल मीडिया पर फिर से उभर आया.
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.