Last Updated:
शतक के बाद फिर 1 रन बनाकर आउट हुए रोहित
हाइलाइट्स
नई दिल्ली. कटक में पहले जगाई आस, फिर अहमदाबाद में नहीं कर पाए इम्तिहान पास , ये मैच बन सकता था रोहित के लिए खास, पर क्या करें शर्मा जी का फॉर्म नहीं बनने दे रहा इतिहास, ये तमामलाइन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए है जो कटक में लंबे अर्से के बाद सौ बनाते है और अगले ही मैच में फिर 1 रन बना पाते है.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जिस तरह से कटक में शानदार शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की थी, उसे देखकर ये लग रहा था कि अब रोहित का बल्ला रुकने नहीं वाला हैं, लेकिन हुआ क्या अहमदाबाद में रोहित केवल 1 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए.इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित से हर किसी को एक बड़ी पारी की आस थी, लेकिन वह फ्लॉप साबित हुए. रोहित पर हर किसी की नजरें थी कि वह 13 रन बनाकर 11000 वनडे रन बना लेंगे, लेकिन वह 1 रन ही बनाकर चलते बने.
वुड की आउटस्विंग का हुए शिकार
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम को दूसरे ओवर की पहली गेंद पर कप्तान रोहित के रूप में झटका लगा। रोहित वुड की आउट स्विंग को खड़े खड़े खेलने के चक्कर में स्लिप में सॉल्ट के द्वारा कैच आउट हुए।मार्क वुड की हवा में स्विग होती गेंद से रोहित चकमा खा गए और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधा विकेटकीपर के पास गई। इस दौरान रोहित 2 गेंदों का सामना करते हुए महज 1 रन बनाकर चलते बने. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं. रोहित ने इस मैदान पर कुल 8 मैच खेलते हुए 355 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. उम्मीद थी कि अपने पसंदीदा मैदान पर रोहित रन बनाएंगे पर ऐसा हो नहीं पाया.
सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूके शर्मा जी
रोहित शर्मा की नजरें इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अपने वनडे करियर में 11 हजार रन पूरे करने पर थी पर वुड की एक गेंद ने उस सपने को आगे के लिए मोड़ दिया । रोहित इस मैच में 13 रन बना लेते तो वह वनडे में 11 हजार रन पूरे कर लेते और इस दौरान महान सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ देते. सचिन ने 284वें वनडे मैच में 11 हजार रन पूरे किए थे और रोहित के पास मौका था कि वह अपने 268वें वनडे मैच में ये कमाल कर उनसे आगे निकले. अब इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी का इंतजार करना पड़ेगा.
New Delhi,Delhi
February 12, 2025, 14:53 IST
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:April 30, 2025, 00:07 ISTDC vs KKR IPL Turning point: सुनील नरेन और वरुण…
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट…
Last Updated:April 29, 2025, 18:04 ISTIND W vs SA W: स्हेन राणा की कातिलाना गेंदबाजी…
Last Updated:April 29, 2025, 15:07 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू पर…
Last Updated:April 29, 2025, 12:12 ISTVaibhav Suryavanshi 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में…