
Last Updated:
कटक के मैदान पर 7वें ओवर में जब लाइट गई तो रोहित शर्मा और इंग्लैंड के 12वें खिलाड़ी के बीच में तीखी बहस हुई. लाइट बंद होने के बाद साकिब महमूद जब पानी लेकर अंदर गए तो स्टैंड से फैंस रोहित-रोहित के नारे लगा रहे …और पढ़ें

मैदान पर पाकिस्तानी ना होता तो क्या शर्मा जी का शतक होता ?
हाइलाइट्स
- रोहित और इंग्लैंड के 12वें खिलाड़ी में बहस हुई.
- लाइट जाने पर साकिब महमूद ने रोहित को टोका.
- इंग्लिश कप्तान ने रोहित से माफी मांगी.
नई दिल्ली. हर तरफ रोहित शर्मा के शतक की चर्चा हो रही है , रोहित का फॉर्म में लौटना हेडलाइन बन चुका है, हिटमैन के छक्कों की कहानी सुनाई जा रही है , रोहित मैच के बाद जिस बदले हुए बॉडी लैंग्वेज के साथ नजर आए वो सुर्खियों में है. हर किसी के जेहन में ये सवाल भी है कि आखिर इतने मैचों के बाद रोहित अचानक इतने विस्फोटक कैसे हो गए.
मैच की तस्वीरों को रिवाइंड करते हुए नजर एक जगह जाकर थम सी गई और जब इस वीडियो का और विशलेषण किया गया तो समझ आया कि कैसे पाकिस्तान मूल के एक खिलाड़ी ने उनको उकसाने का काम किया और उसके बाद रोहित को वो अवतार सामने आया जिसके लिए वो जाने जाते रहे है. ये तस्वीर थी उस समय की जब मैदान पर लाइट बंद हुई और जब बिजली वापस आई तो रोहित की किस्मत खुल चुकी थी.
रोहित की पारी के पीछे पाकिस्तान कनेक्शन !
मामला 7वें ओवर का है जब कटक के मैदान पर लाइट गई तो उस वक्त रोहित शर्मा 29 रन पर नाबाद थे और वो मैदान पर गिल से बात कर रहे थे कि तभी इंग्लैंड के बारवें खिलाड़ी साकिब महमूद जो मूल रुप से पाकिस्तान के रहने वाले हो वो ड्रिंक लेकर मैदान पर आए. उस वक्त रोहित इग्लैंड के खिलाड़ियों से बाहर चलने पर बात कर रहे थे उसी बीच स्टैंड से दर्शक रोहित रोहित के नारे लगा रहे थे ये सुनकर साकिब रोहित को बोलते है कि आपको पहले की तरह जल्दी आउट होकर लौटना पड़ेगा आपकी डिमांड बाहर बहुत है. साकिब का ये बोलने का लहजा इतना खराब था कि बात आगे बढ़ सकती थी पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने रोहित से माफी मांग कर मामले को खत्म करने की कोशिश की . फर रोहित मानो यहीं से शुरुआत करने के मूड में थे. थोड़ी देर बाद मैदान पर लाइट आ गई, और इसके साथ शुरु हुआ इंग्लिश खेमें में अंधेरे का फैलना.
गुस्से से बदला रोहित का माइंडसेट
मैच के शुरुआत से ही रोहित शर्मा के तेवर बहुत गर्म नजर आए थे . रोहित के गुस्से का पहला शिकार शमी हुए जब सातवें ओवर में उनकी खराब गेंदबाजी देखकर कप्तान चिल्लाए थे. मैच जैसे जैसे आगे बढ़ा रोहित के गुस्से का पारा आसमान की तरफ बढ़ता गया . फिर कभी अक्षर पटेल को गलत डीआरएस लेने पर डांट पड़ी तो कभी हर्षित राणा के गलत थ्रो पर कप्तान बिफर पड़े. 48वें ओवर में जब आदिल रशीद ने शमी को लगातार तीन चौके मारे तो रोहित का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया जो उनका चेहरा देखकर साफ महसूस किया जा सकता था. यहीं गुस्सा लेकर हिटमैन बल्लेबाजी करने जब क्रीज पर पहुंचे तो उसकी तपिश इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भी महसूस किया. फिर साकिब महमूद वाली घटना ने आग में घी डालने का काम किया और फिर कटक ने देखा रोहित का रौद्र रूप.
New Delhi,Delhi
February 10, 2025, 13:52 IST