Last Updated:
विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी.
नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली. लेकिन विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी है. विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी फ्लॉप रहे. चोट के कारण विराट पहले मैच में नहीं खेले थे. लेकिन दूसरे मैच में उन्हें यशस्वी जायसवाल की जगह लाया गया. लेकिन विराट हैं कि फॉर्म में आने का नाम ही नहीं ले रहे.
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली 5 रन बनाकर कीपर के हाथों कैच आउट हो गए. वह आदिल रशीद की गेंद पर फिलिप सॉल्ट को कैच दे बैठे. विराट ने अपनी पारी में सिर्फ 1 चौका मारा. इससे पहले विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में भी फ्लॉप हुए थे. 12 साल बाद दिल्ली के लिए अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेला और 6 रन पर हिमांशु सांगवान ने उनको क्लीन बोल्ड कर दिया.
इससे पहले बॉर्डर गावस्कर सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन खराब रहा था. विराट कोहली ने 5 मैच की 9 पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए जिसमें एक शतक शामिल था. ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन करने के कारण विराट को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. कई पूर्व क्रिकेटर्स तो उन्हें संन्यास तक की सलाह देने लगे थे. अब देखना होगा कि आगामी मैचों में विराट कैसा परफॉर्म करते हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 09, 2025, 20:18 IST
Last Updated:February 13, 2025, 21:07 ISTइंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लबों को काफी मदद मिलने जा रही…
The second and final match of the ongoing two-ODI series between Sri Lanka and Australia…
The countdown to the ICC Champions Trophy 2025 has begun, with cricket fans eagerly anticipating…
Yashasvi Jaiswal is set to bolster Mumbai’s batting unit in their crucial Ranji Trophy semifinal…
Sri Lanka and Australia will face off once again at the R. Premadasa Stadium in…
The final of the ongoing tri-series will see hosts Pakistan taking on New Zealand. The…