Last Updated:
क्रिस गेल ने रोहित को शहर का नया बादशाह बताया.
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के धुरंधर ओपनर क्रिस गेल ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. रोहित ने हाल में वनडे में छक्कों के मामले में गेल को पीछे छोड़ दिया.गेल ने रोहित को शहर का नया बादशाह बताया है. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में छक्कों की बारिश कर भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस की टेंशन दूर कर दी. हिटमैन ने कटक में खेले गए मैच में तीसरे ओवर में छक्के लगाकर जता दिया कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रोहित शर्मा ने इसके साथ ही सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तेज शुरुआत की. पहले 5 ओवर के अंदर हिटमैन ने 3 छक्के जड़ दिए.
क्रिस गेल (Chris Gayle) ने मंगलवार को एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा,’रोहित (Rohit Sharma) को बधाई. खेल को मनोरंजन करने वाला हमेशा नया खिलाड़ी चाहिए. रोहित पिछले कई वर्षों से क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन कर रहा है. उसके साथ मैंने भी ऐसा किया. रोहित अभी शहर का नया बादशाह है और उम्मीद है कि वह और छक्के लगाएगा.’ गेल ने इस पर निराशा जताई कि वेस्ट इंडीज की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रही है. चैंपियंस ट्रॉफी में विंडीज टीम नहीं खेलेगी जिसका आयोजन 19 फरवरी से होगा. उन्होंने कहा,‘यह निराशा जनक है कि वेस्टइंडीज की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रही है लेकिन इस टूर्नामेंट की वापसी हुई है जो अच्छी बात है.’
विंडीज के पूर्व ओपनर गेल ने चैंपियंस ट्रॉफी के 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमों का ऐलान कर दिया.उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सेमी फाइनल में जगह बना सकते हैं. गेल ने मेजबान पाकिस्तान को सेमीफाइनल से दूर रखा है. उनको लगता है कि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकती है. गेल के उलट रवि शास्त्री और रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में रखा है. उन्हें लगता है कि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जरूर पहुंचेगी.
रोहित शर्मा के नाम भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच से पहले इस फॉर्मेट में 331 छक्के थे. वे सबसे अधिक छक्कों के मामले में क्रिस गेल की बराबरी पर थे. जैसे ही रोहित की बैटिंग आई, ये आंकड़े बदल गए. भारतीय कप्तान ने आधे घंटे की बैटिंग के बाद ही अपने छक्कों की संख्या 334 पहुंचा दी. अब दुनिया में सिर्फ एक क्रिकेटर ही ऐसा है, जिसने वनडे मैचों में रोहित शर्मा से ज्यादा छक्के लगाए हैं. पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी टॉप पर हैं. अफरीदी ने वनडे इंटरनेशनल मैचों में कुल 351 छक्के जड़े.
New Delhi,Delhi
February 11, 2025, 18:45 IST
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:April 30, 2025, 00:07 ISTDC vs KKR IPL Turning point: सुनील नरेन और वरुण…
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट…
Last Updated:April 29, 2025, 18:04 ISTIND W vs SA W: स्हेन राणा की कातिलाना गेंदबाजी…
Last Updated:April 29, 2025, 15:07 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू पर…
Last Updated:April 29, 2025, 12:12 ISTVaibhav Suryavanshi 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में…