Last Updated:
रोहित शर्मा की चोट पर मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने दिया अपडेट
हाइलाइट्स
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में फैंस को जिस मुकाबले का इंतजार था वो आज होने वाला है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे. आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में विराट का खेलना को पक्का है लेकिन रोहित को लेकर सवाल है. पिछले मुकाबले में नेट प्रैक्टिस में चोटिल होने की वजह से वो नहीं खेल पाए थे.
मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा को लेकर बात की. उन्होंने बताया, “”रो (रोहित) अच्छे लग रहे हैं, वह आज भी बल्लेबाजी करेंगे. रोहित के पैर पर बल्लेबाजी करते समय एक दुर्भाग्यपूर्ण चोट लगी, जिससे उन्हें असहजता महसूस हुई. हम कल यात्रा कर रहे थे. वह आज बल्लेबाजी करेंगे और फिर हम उनकी स्थिति का आकलन करेंगे.”
काव्या मारन का अभिषेक शर्मा पर चढ़ा पारा, जमकर उतारा गुस्सा, कैमरे में कैद पूरी घटना
रोहित की फॉर्म को लेकर जयवर्धने ने कहा, “अगर आप मुझसे हर दो पारियों के बाद किसी के प्रदर्शन को देखने के लिए कह रहे हैं, तो यह सही नहीं है. मेरी याद में उनकी आखिरी पारी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पारी थी. इसलिए हमें अनुभवी खिलाड़ियों को समर्थन देना होगा और उन्हें मौका देना होगा. हमने हमेशा मुंबई के रूप में मुख्य समूह पर भरोसा किया है कि वे हमारे लिए प्रदर्शन करेंगे और हम ऐसा ही करेंगे. यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि उन्हें नेट्स में चोट लगी, और उम्मीद है कि वह 100% ठीक हो जाएंगे और हम इसी तरह खिलाड़ियों का समर्थन करते रहेंगे ताकि वे हमारे लिए परिणाम ला सकें.”
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में मुंबई इंडियंस अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. चार मुकाबलों में खेलकर टीम को तीन हार मिली है और एक जीत उसके खाते में है. टूर्नामेंट के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम को हार मिली थी. इसके बाद गुजरात टाइटंस के साथ खेले गए मैच में भी मुंबई को हार झेलना पड़ा. तीसरे मैच में कोलकाता के खिलाफ टीम को जीत मिली थी. पिछले मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को हराया था.
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:April 30, 2025, 00:07 ISTDC vs KKR IPL Turning point: सुनील नरेन और वरुण…
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट…
Last Updated:April 29, 2025, 18:04 ISTIND W vs SA W: स्हेन राणा की कातिलाना गेंदबाजी…
Last Updated:April 29, 2025, 15:07 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू पर…
Last Updated:April 29, 2025, 12:12 ISTVaibhav Suryavanshi 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में…