Last Updated:
विराट ने पहले खेली शानदार पारी, फिर आदिल पड़ गए कोहली पर भारी
हाइलाइट्स
नई दिल्ली. फॉर्म भी लौटता नजर आया, शॉट्स में जाना पहचाना अंदाज भी दिखा, जो तेवर बल्लेबाजी में को गया था उसकी भी झलक नजर आई फिर आई वो पुरानी कमजोरी जिसकी वजह से वो बार बार मायूस हो कर पवेलिएन लौट रहे थे वहीं कहानी अहमदाबाद में भी नजर आई, बस फर्क इतना था कि जब इस बार कोहली आउट हुए तो 52 रन बना चुके थे और उम्मीद शतक की बन गई थी जो टूट गई.
कटक में विराट को आउट होते नहीं देख पाए हो तो आप अहमदाबाद का रीप्ले देख ले या अहमदाबाद में आउट होना मिस किया हो तो कटक का रीप्ले देख ले बात एक ही नजर आएगी. टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज विराट को विकेट के पीछे आउट कर रहे थे तो वनडे में स्पिन गेंदबाज उनको उसी तरीके से आउट कर रहे है.
कोहली-कीपर और रशीद
19वें ओवर की अंतिम गेंद पर वो हुआ जो कटक में हुआ . गेंदबाज आदिल रशीद थे और सामने विराट, गेंंद पहले हवा में ड्रिफ्ट हुई और पिच पर पड़ कर लेग स्पिन हुई जो विराट का किनारा लेने के लिए काफी थी और पिर बाकी का काम कीपर सॉल्ट ने किया. अहमदाबाद में विराट पूरी तरह से लय में नजर आ रहे थे और अपने शानदार आफ ड्राइव और फ्लिक शॉट्स से तेज गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे थे. जब आदिल रशीद गेंदबाजी करने आए तो विराट 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे पर लेग स्पिनर के खिलाफ बैट का फेस खोलना उनको भारी पड़ गया और कटक का रीप्ले अहमदाबाद में देखने को मिल गया.
रशीद फोबिया का शिकार विराट
पहले कटक और फिर अहमदाबाद में विराट का विकेट लेने वाले लेग स्पिनर आदिल रशीद उन गिने चुने गेंदबाजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुके है जिन्होंने कोहली को बार बार आउट किया है. तीनों फार्मेंट में 11 बार रशीद कोहली को आउट कर चुके है. वनड क्रिकेट में विराट ने 10 पारी में आदिल रशीद की 130 गेंद खेली और 112 रन बनाए और 5 बार आउट हुए. आदिल रशीद के खिलाफ कोहली का स्ट्राइक रेट 86.15 का रह जाता है जो ये दर्शाता है कि रशीद का फोबिया कैसे उनपर काम करता है .
सचिन का तोड़ा रिकॉर्ड
विराट ने अपने 73वें अर्धशतक के दौरान सचिन को पीछे छोड़ते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब विराट के नाम पर है. तीनों फार्मेट मिलाकर विराट इंग्लिश टीम के खिलाफ 4000 रन बना चुके है वहीं सचिन ने 3990 रन बनाए थे.
New Delhi,Delhi
February 12, 2025, 15:44 IST
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:April 30, 2025, 00:07 ISTDC vs KKR IPL Turning point: सुनील नरेन और वरुण…
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट…
Last Updated:April 29, 2025, 18:04 ISTIND W vs SA W: स्हेन राणा की कातिलाना गेंदबाजी…
Last Updated:April 29, 2025, 15:07 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू पर…
Last Updated:April 29, 2025, 12:12 ISTVaibhav Suryavanshi 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में…