
Last Updated:
Royal Challengers Bengaluru Next captain: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का कप्तान कौन होगा. इस सवाल का जवाब कुछ देर में सामने आ जाएगा.

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी का कप्तान गुरुवार को घोषित किया जाएगा.
हाइलाइट्स
- आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नए कप्तान की घोषणा आज होगी.
- विराट कोहली और रजत पाटीदार नया कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे.
- मार्च से मई के बीच खेले जाएंगे आईपीएल के मौजूदा सीजन के मैच.
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का कप्तान कौन होगा. इस सवाल का जवाब कुछ देर में सामने आ जाएगा. आरसीबी की कप्तानी की रेस में फिलहाल जो नाम हैं, उनमें विराट कोहली और रजत पाटीदार की सबसे अधिक चर्चा है. आकाश चोपड़ा की मानें तो विराट कोहली इस रेस में सबसे आगे हैं. कोहली के करीबी माने जाने वाले संजय बांगड़ इस मामले में चुप्पी साध जाते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी से पहले तीन खिलाड़ियों को रीटेन किया था. इनमें विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल शामिल हैं. आरसीबी ने इसके बाद ऑक्शन के जरिये 19 खिलाड़ियों को अपनी टीम में और जोड़ा. अब आरसीबी के पास 22 खिलाड़ी हैं, लेकिन अभी यह बिना कप्तान की टोली है. कप्तान घोषित होना अभी बाकी है. खबर है कि आरसीबी ने अपना कप्तान चुन लिया है और आज गुरुवार को 12 बजे तक नाम का ऐलान हो जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर इससे जुड़ा स्पेशल प्रोग्राम तैयार किया जाएगा, जिसका प्रसारण 11.30 बजे से किया जाएगा.
आकाश ने कोहली पर खेल दिया दांव
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे खत्म होने के बाद आकाश चोपड़ा और संजय बांगड़ ने मैच का लाइव प्रसारण कर रहे चैनल पर आरसीबी के संभावित कप्तान पर बात की. मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 चैनल पर आ रहा है. पोस्ट मैच शो में जब आरसीबी के नए कप्तान पर आधारित शो की जानकारी दी गई तो आकाश चोपड़ा ज्यादा ही उत्साहित हो गए. उन्होंने दावा किया कि इस बार आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली संभालते नजर आएंगे.
संजय बांगड़ ने साध ली चुप्पी
आकाश चोपड़ा ने संजय बांगड़ से भी पूछा कि आपको क्या लगता है. कौन हो सकता है आरसीबी का अगला कप्तान. इस पर संजय बांगड़ बस मुस्कुराकर रह गए. उन्होंने कोई ना नहीं लिया. बस इतना कहा कि वे नहीं जानते और अंदाजा भी नहीं लगा सकते. आकाश चोपड़ा ने इस पर संजय को कई बार छेड़ा लेकिन इस पूर्व ऑलराउंडर ने कोई कयास लगाने से इंकार कर दिया.
रजत पाटीदार का दावा मजबूत
कप्तानी की इस रेस में विराट कोहली के साथ रजत पाटीदार भी शामिल हैं. पाटीदार घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की कप्तानी करते हैं. वे टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. आरसीबी ने रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपए में रीटेन किया है, जो इस बात का सबूत है कि अब वे टीम के कोर ग्रुप में शामिल हो गए हैं. घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम की कमान संभालने वाले क्रुणाल पंड्या भी इस बार आरसीबी का हिस्सा हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की पूरी टीम: विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, फिल सॉल्ट, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एंगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.
Delhi,Delhi,Delhi
February 13, 2025, 06:46 IST
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.