
Last Updated:
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार तीसरी हाफ सेंचुरी जमाते हुए 2500 रन सबसे तेज़ बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा. हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़कर भारतीय बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया.

शुभमन गिल ने तोड़ डाला साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला का वर्ल्ड रिकॉर्ड
नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गजब का फॉर्म दिखाया है. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में लगातार तीसरी हाफ सेंचुरी जमाते हुए एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जिसे तोड़ना बहुत मुश्किल होगा. बुधवार 12 फरवरी को गिल ने वनडे में सबसे तेज़ 2500 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला को पीछे छोड़ने उन्होंने ये बड़ी उपलब्धि हासिल की.
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को ओपनर शुभमन गिल ने अहमदाबाद वनडे में अपने करियर के 2500 रन पूरे किए. इस आंकड़े को पारी करने के लिए उनको तीसरे वनडे से पहले 25 रन की जरूरत थी. गिल ने चौके छक्के से अपनी फिफ्टी पूरी की और एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे इससे पहले कोई नहीं छू पाया था. बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए गिल ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा. अमला ने 53 पारियों में 2500 रन पूरे किए थे. गिल ने 50वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया.
गिल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल को बुधवार को 2500 रन पूरे करने के लिए 25 रन की जरूरत थी. उन्होंने पारी के 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर इतिहास रच दिया. इंग्लैंड के गेंदबाज गस एटकिंसन की बॉल को बाउंड्री पार पहुंचाने के साथ ही सबसे तेज 2500 वनडे रन का रिकॉर्ड अफने नाम कर लिया.
New Delhi,Delhi
February 12, 2025, 15:27 IST
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.