
Last Updated:
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जमाया और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। अब तीसरे वनडे में 13 रन बनाकर सबसे तेज 11,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।

रोहित शर्मा 11 हजार वनडे रन बनाने से 13 कदम दूर
नई दिल्ली. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कटक में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में शतक जमाया. इस पारी के दौरान उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को तोड़ा अब वो तीसरे मुकाबले में महज 13 रन बनाकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. सबसे तेज वनडे 11 हजार रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर को पीछे कर सकते हैं. लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली का नाम है.
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने 90 गेंदों पर 119 रन बनाए. इस धुरंधर ने 12 चौके और 7 छक्के लगाकर मैच भारत की जीत को आसान बना दिया. 305 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया ने 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल किया. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर घरेलू सीरीज के आखिरी मैच में रोहित कम से कम 13 रन बना लेते हैं, तो वह वनडे में 11,000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे.
रोहित ने 23 जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से अब तक खेले गए 267 वनडे मैचों में 10,987 रन बनाए हैं. वनडे में सबसे तेज 11,000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने अपने 230वें वनडे मैच की 222वीं पारी में 11,000 रन का आंकड़ा पार किया था. वहीं, रोहित ने अब तक खेले गए 267 वनडे मैचों में 259 बार बल्लेबाजी की है.
वनडे में सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज:
विराट कोहली (भारत) – 222
सचिन तेंदुलकर (भारत) – 276
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया, आईसीसी) – 286
सौरव गांगुली (भारत, एशिया) – 288
जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका, आईसीसी, अफ्रीका) – 293
New Delhi,Delhi
February 11, 2025, 15:21 IST
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.