Categories: Uncategorized

स्पोर्ट्स डेटा गेमथॉन… FIFS ने लॉन्च किया स्पोर्ट्स AI चैलेंज, टॉप 3 विनर्स को मिलेंगे 25 लाख

Last Updated:

FIFS launches Sports Data Gameathon: फेडरेशन ऑफ इंडियन फैंटेसी स्पोर्ट्स (FIFS) ने ड्रीम11 द्वारा संचालित स्पोर्ट्स एआई चैलेंज ‘स्पोर्ट्स डेटा गेमथॉन’ लॉन्च किया है. इसके टॉप-3 विजेताओं को ₹25 लाख का पुरस्कार म…और पढ़ें

FIFS ने स्पोर्ट्स एआई चैलेंज ‘स्पोर्ट्स डेटा गेमथॉन’ लॉन्च किया है.

हाइलाइट्स

  • गेमथॉन का उद्देश्य एआई को खेल तथा फैन इंगेजमेंट के साथ एकीकृत करना है.
  • IIT बॉम्बे-दिल्ली जैसे संस्थानों की 52 स्टूडेंट टीम्स को गेमथॉन के लिए चुना गया
  • टॉप 3 विनर्स को कुल 25 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.

नई दिल्ली. भारत को स्पोर्ट्स टेक का ग्लोबल हब बनाने के अपने विजन के अनुरूप-फेडरेशन ऑफ इंडियन फैंटेसी स्पोर्ट्स (FIFS) ने ड्रीम11 द्वारा संचालित स्पोर्ट्स एआई चैलेंज ‘स्पोर्ट्स डेटा गेमथॉन’ लॉन्च किया है. यह प्रतियोगिता डेटा को एकीकृत करने और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और मशीन लर्निंग (ML) जैसी अत्याधुनिक तकनीकों के उपयोग के नए तरीकों की खोज की दिशा में एक कदम है.

प्रमुख संस्थानों की स्टूडेंट टीम्स इस गेमथॉन में भाग लेंगी, जहां वे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान डेली फैंटेसी स्पोर्ट्स फॉर्मेट में प्रतिस्पर्धा करेंगे. प्रतिभागियों को डेटा एनालिटिक्स स्किल का लाभ उठाना होगा और गेमथॉन के हस्तांतरण से जुड़ी बाधाओं और अन्य नियमों का पालन करते हुए जीतने की रणनीति विकसित करने के लिए AI और ML मॉडल बनाना होगा.

30 से अधिक प्रमुख संस्थानों ने गेमथॉन में रुचि दिखाई है और उनके स्ट्रैटजी पेपर्स की समीक्षा करने के बाद, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी कानपुर, आईआईटी धारवाड़ जैसे संस्थानों की 52 टीमों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. टॉप 3 टीमें ₹25 लाख का कुल पुरस्कार पूल साझा करेंगी. इनमें से प्रत्येक को क्रमशः ₹12.5 लाख, ₹7.5 लाख और ₹5 लाख मिलेंगे.

FIFS के महानिदेशक जॉय भट्टाचार्य ने कहा, ‘हम स्पोर्ट्स डेटा गेमथॉन के पहले संस्करण को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं. प्रतिक्रिया बहुत बढ़िया रही है. हम इस गेमथॉन में युवा दिमागों की प्रतिस्पर्धा को देखकर रोमांचित हैं. यह न केवल खेल के साथ प्रौद्योगिकी के अधिक एकीकरण को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि युवाओं को अपने कौशल को निखारने, खेल समुदाय से जुड़ने और अभिनव तरीकों से प्रशंसक अनुभव को बेहतर बनाने में योगदान देने के लिए एक मंच भी प्रदान करेगा.’

जॉय भट्टाचार्य ने आगे कहा, ‘हम इस गेमथॉन को एक वैश्विक प्रतियोगिता बनने की कल्पना करते हैं, जो आने वाले वर्षों में कई खेल विषयों में विस्तारित होगी.’ गेमथॉन प्रतिभागियों को एक संपूर्ण खेल टूर्नामेंट के लिए परिणामों को मॉडल और पूर्वानुमान करने के लिए अपने डेटा एनालिटिक्स कौशल का लाभ उठाने की चुनौती देगा, जिससे उनकी विश्लेषणात्मक सोच और खेल में अत्याधुनिक निर्णय लेने वाली तकनीक को लागू करने की क्षमता दोनों का परीक्षण होगा.

ये मॉडल वास्तविक जीवन के खेलों के लिए भी जबरदस्त क्षमता रखते हैं, जो प्रतिभा की पहचान और खेल रणनीति के लिए मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं. प्रतिभागियों का मूल्यांकन कई मापदंडों पर किया जाएगा, जिनमें निम्नलिखित शामिल हैं, लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं हैं: 1. समस्या की पहचान और बाधाएं. 2. डेटा संग्रह और विश्लेषण. 3. मॉडल चयन और अनुकूलन.

-Partnered Post

homecricket

स्पोर्ट्स डेटा गेमथॉन… FIFS ने लॉन्च किया स्पोर्ट्स AI चैलेंज

Source link

IPL FAN ZONE

Recent Posts

Punjab Kings beat Chennai Super Kings: घर पर भी इज्जत नहीं बचा पाई धोनी की CSK, पंजाब किंग्स ने चार विकेट से हराया

Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…

6 hours ago

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर में भिड़ंत

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट…

1 day ago

Vaibhav Suryavanshi,: आईपीएल के लिए मटन और पिज्जा को वैभव सूर्यवंशी ने खाना छोड़ा

Last Updated:April 29, 2025, 15:07 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू पर…

2 days ago

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी हर दिन आखिर बेटे को क्यों देती थी बनाकर 11 टिफिन

Last Updated:April 29, 2025, 12:12 ISTVaibhav Suryavanshi 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में…

2 days ago