
CSK vs LSG: मैच के दौरान कई बार अंपायर के फैसले पर आपत्ति जताई जाती है. इस बार हरभजन सिंह और संजय बांगर जैसे पूर्व क्रिकेटर अंपायर से खुश नहीं हैं. हरभजन सिंह ने तो यह भी कहा कि नो बॉल क्यों नहीं दी.

हाइलाइट्स
- हरभजन सिंह ने नो बॉल न देने पर अंपायर की आलोचना की.
- संजय बांगर ने भी हरभजन सिंह की बात का समर्थन किया.
- ऋषभ पंत ने 49 गेंदों पर 63 रन बनाए.
नई दिल्ली. लखनऊ सुपरजायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन का स्कोर बनाया. सीएसके को जीत के लिए 167 रन बनाने होंगे. मैच के दौरान कई बार अंपायर के फैसले पर आपत्ति जताई जाती है. इस बार हरभजन सिंह और संजय बांगर जैसे पूर्व क्रिकेटर अंपायर से खुश नहीं हैं. हरभजन सिंह ने तो यह भी कहा कि नो बॉल क्यों नहीं दी.
दरअसल, सीएसके के लिए 20वां ओवर मथीसा पाथिराना कर रहे थे. 20वें ओवर की पहली गेंद ही पाथिराना ने पिच के बाहर डाली. जो धोनी से कुछ मीटर आगे जाकर गिरी और पिच से भी बाहर थी. इसे अंपायर ने वाइड दिया. लेकिन ऋषभ पंत ने यहां नो बॉल की मांग की. जब अंपायर ने चेक किया तो उन्होंने वापस से इसे वाइड करार दिया जबकि नो बॉल नहीं दी. कैमरे में साफ दिख रहा था कि गेंद पिच के बाहर गिरी है.
‘मेरी जगह मत आ…’ पिटाई के बाद करुण नायर से भिड़े जसप्रीत बुमराह, हार्दिक भी बीच में कूदे, रोहित ने..
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इसपर कहा,” ये गेंद नो बॉल होनी चाहिए थी पता नहीं अंपायर ने इसे कैसे वाइड दी. यह साफ नो बॉल है. ऋषभ पंत की मांग बिल्कुल जायज थी. पता नहीं यहां अंपायर ने किस तरह से फैसला किया. उनके इस फैसले पर संजय बांगर ने भी सहमति जताई. बांगर ने कहा कि हां यह गेंद नो बॉल होनी चाहिए थी. क्योंकि यह पिच के बाहर जाकर गिर रही है.
ऋषभ पंत की धीमी बल्लेबाजी
कप्तान ऋषभ पंत ने 49 गेंदों पर 63 रन बनाकर एलएसजी के लिए शीर्ष स्कोरर की भूमिका निभाई और डीप मिडविकेट पर एक हाथ से छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श ने 25 गेंदों पर 30 रन बनाए. सीएसके के रवींद्र जडेजा ने तीन ओवरों में 2 विकेट हासिल किए. देखना होगा कि कौन सी टीम यहां बाजी मारती है.
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.