
Last Updated:
Rohit Sharma poor form continues: रोहित शर्मा के रन ना बनाने से ज्यादा परेशान करने वाली बात उनके आउट होने का तरीका है. रोहित ज्यादातर खराब शॉट पर विकेट गंवा रहे हैं.

रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में सिर्फ 2 रन बना सके.
हाइलाइट्स
- रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 2 रन बनाकर आउट हुए.
- भारत के लिए पिछली 16 पारियों में सिर्फ 166 रन बना सके हैं रोहित.
- कप्तान की फॉर्म टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का सबब बनी हुई है.
नई दिल्ली. रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ जैसे ही सस्ते में विकेट गंवाया तो भारतीय फैंस के दिल से एक आह सी निकली. जैसे वे पूछ रहे हों कि रोहित शर्मा को आखिर हुआ क्या है, आखिर इस मर्ज की दवा क्या है… रोहित पिछले कुछ महीनों से आउट ऑफ फॉर्म हैं. उनकी खराब फॉर्म का आलम यह है कि वे पिछली 16 पारियों में सिर्फ 166 रन बना सके हैं.
रोहित शर्मा गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ उतरे तो उनसे बड़ी उम्मीदें थीं. आखिर यह खिलाड़ी साल का पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहा था. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिहाज से भी बेहद अहम है. ऐसे में भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि रोहित लंबी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
खराब शॉट खेलकर गंवाते हैं विकेट
रोहित शर्मा के रन ना बनाने से ज्यादा परेशान करने वाली बात उनके आउट होने का तरीका है. रोहित ज्यादातर खराब शॉट पर विकेट गंवा रहे हैं. रोहित इंग्लैंड के खिलाफ लेग स्टंप पर पिच हुई गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में आउट हुए. आमतौर पर ऐसी गेंद को वे बड़ी आसानी से बाउंड्री के बाहर भेजते रहे हैं. लेकिन साकिब महमूद की गेंद पर वे मिडविकेट पर ही कैच दे बैठे.
6 महीने में एक बार पार किया 25 का आंकड़ा
रोहित शर्मा की खराब फॉर्म एक-दो महीने नहीं, बल्कि छह महीने से जारी है. उन्होंने पिछले साल 4 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक लगाया था. रोहित इसके बाद भारत के लिए 16 बार बैटिंग करने उतर चुके हैं, जिनमें उनके बल्ले से सिर्फ 10.37 की औसत से 166 रन निकले हैं. रोहित इन 16 पारियों में सिर्फ एक बार 25 रन का आंकड़ा पार कर पाए. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोहित पर कितना दबाव आ गया है.
आउट ऑफ फॉर्म कप्तान परेशानी का सबब
रोहित शर्मा के इस प्रदर्शन ने सिर्फ उन्हें नहीं, बल्कि टीम मैनेजमेंट को भी परेशान कर दिया होगा. आखिर जिस टीम में श्रेयस अय्यर जैसे इनफॉर्म बैटर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी मुश्किल हो रही हो, वह अपने आउट ऑफ फॉर्म कप्तान को कितने दिनों तक बर्दाश्त कर पाएगी. हमने देखा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा ने खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर लिया था. भारतीय फैंस चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा बिलकुल भी देखना पसंद नहीं करेंगे.
कप्तान के ही पास है मर्ज की दवा
यकीनन रोहित शर्मा के इस मर्ज की दवा किसी और के पास नहीं है. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो मैचों में से किसी एक में लंबी पारी खेलनी ही होगी ताकि चैंपियंस ट्रॉफी में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतर सकें. संभव है कि इसके लिए उन्हें अपना स्वाभाविक खेल कुछ देर के लिए छोड़ना पड़े. भारतीय कप्तान को चाहिए कि उनके खाते में जब तक 20-25 रन ना बन जाएं तब तक बड़े शॉट ना खेलें. यही तरीका उन्हें फॉर्म में लौटा सकता है. लेकिन अगर वे पहली ही गेंद से हिट करने की अपनी शैली जारी रखेंगे तो यह आत्मघाती साबित हो सकता है. अब देखना है कि रोहित शर्मा कौन सा रास्ता चुनते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को खेला जाना है.
Delhi,Delhi,Delhi
February 07, 2025, 09:29 IST