
Last Updated:
Ranji Trophy semi final line: चेतेश्वर पुजारा की टीम शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए रणजी ट्रॉफी से बाहर हो गई है. उधर, अजिंक्य रहाणे ने हरियाणा के खिलाफ शानदार शतक लगाकर मुंबई को सेमीफाइनल का टिकट दिला दिया है.

चेतेश्वर पुजारा की टीम सौराष्ट्र रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल हार गई.
नई दिल्ली. चेतेश्वर पुजारा की टीम शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए रणजी ट्रॉफी से बाहर हो गई है. सौराष्ट्र को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में गुजरात ने पारी से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है. उधर, अजिंक्य रहाणे ने हरियाणा के खिलाफ शानदार शतक लगाकर मुंबई को सेमीफाइनल का टिकट दिला दिया है. मुंबई ने हरियाणा को 152 रन से हराया.
सौराष्ट्र और गुजरात के बीच रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला राजकोट में खेला गया. 28 फरवरी को शुरू हुए इस मैच में सौराष्ट्र ने पहली पारी में 216 रन बनाए. गुजरात ने इसका जवाब 511 रन बनाकर दिया. इस तरह गुजरात ने सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में 295 रन की विशाल बढ़त बनाई.
पारी और 98 रन से जीता गुजरात
विशाल अंतर से पिछड़ रही सौराष्ट्र की टीम को दूसरी पारी में सबसे बड़ी उम्मीद चेतेश्वर पुजारा से थी. टीम इंडिया की दीवार कहा जाने वाला यह बैटर इस बार उम्मीद पर खरा नहीं उतरा. पहली पारी में 26 रन बनाने वाले पुजारा दूसरी पारी में भी नाकाम रहे. वे 2 रन बनाकर आउट हो गए. हार्विक देसाई (54) को छोड़ दें तो सौराष्ट्र का कोई भी बैटर दूसरी पारी में 30 रन भी नहीं बना सका. नतीजा पूरी टीम 197 रन पर ढेर हो गई. इस तरह गुजरात ने पारी और 98 रन से मुकाबला जीता और रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई.
मुंबई की टीम 152 रन से जीती
मुंबई ने भी रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. मुंबई ने हरियाणा की चुनौती खत्म करते हुए टॉप-4 में जगह बनाई. मुंबई और हरियाण के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला कोलकाता में खेला गया. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 315 रन बनाए. हरियाणा ने 301 रन बनाकर मुंबई को करारा जवाब दिया. अब खेल दूसरी पारी में आ टिका था, जिसमें अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक लगाया. कप्तान के शतक की बदौलत मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में 339 रन बनाए. इस तरह हरियाणा की टीम को 354 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला, लेकिन वह 201 रन ही बना सकी.
Delhi,Delhi,Delhi
February 11, 2025, 17:09 IST