
Last Updated:
Sheldon Jackson retirement: सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने 15 साल के करियर के बाद क्रिकेट से संन्यास लिया। उन्होंने 105 प्रथम श्रेणी मैचों में 7200+ रन बनाए, 21 शतक और 39 अर्धशतक लगाए।

शेल्डन जैक्सन का संन्यास
हाइलाइट्स
- शेल्डन जैक्सन ने लिया क्रिकेट से संन्यास
- घरेलू क्रिकेट में लगाया है रनों का अंबार
- 38 साल के थे गुजरात के विकेटकीपर
नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टैलेंट की खान है. जितना बड़ा हमारा देश है, यहां उतने ही छिपे हुए ‘कोहिनूर’ हैं. हर बच्चा आंखों में भारतीय टीम से खेलने का सपना लेकर गेंद-बल्ला थामता है. लेकिन सभी का ख्वाब पूरा हो ये जरूरी भी तो नहीं. एक से एक धुरंधर अपनी बारी का इंतजार करते थक जाते हैं. उम्र निकल जाती है, लेकिन डब्यू का मौका नहीं मिला पाता. डोमेस्टिक क्रिकेट के एक ऐसे ही दिग्गज ने 11 फरवरी को अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया.
21 शतक, 39 अर्धशतक फिर भी नहीं मिला मौका
हम बात कर रहे हैं सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन की. जिन्होंने मंगलवार को अपनी टीम की रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में गुजरात से हार के बाद लगभग 15 साल तक चले अपने पेशेवर क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया. इस 38 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने करियर में 105 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7200 से अधिक रन बनाए. उन्होंने 21 शतक और 39 अर्धशतक लगाए. उनका उच्चतम स्कोर 186 रन रहा.
Congratulations on an incredible 15-year journey in domestic cricket, Sheldon!
You have left a legacy that young cricketers will look up to. Wishing you all the best for your next chapter, both on and off the field @ShelJackson27 #SheldonJackson pic.twitter.com/XdmvA7tvzi— 𝐒𝐮𝐧𝐢𝐥 𝐓𝐚𝐧𝐞𝐣𝐚 🇮🇳 (@iSunilTaneja) February 11, 2025
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.