Categories: Uncategorized

वो क्रिकेटर, जिन्होंने भारत छोड़ थाम लिया पाकिस्तान का दामन, एक ने विजय हजारे के साथ की थी 319 रन की साझेदारी

Last Updated:

Cricketer who played for both India and Pakistan: क्या आप जानते हैं कि 1940-50 के दशक में तीन क्रिकेटर ऐसे भी हुए हैं जो चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान दोनों देश के लिए खेल चुके हैं. इनमें से एक को पाकिस्ता…और पढ़ें

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटर और समर्थक. (File Photo)

हाइलाइट्स

  • तीन क्रिकेटर भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लिए खेल चुके हैं.
  • भारत के लिए खेल चुके कारदार बने थे पाकिस्तान के पहले कप्तान.
  • गुल मोहम्मद 1952 तक भारत के लिए खेले, फिर चले गए पाकिस्तान.

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों अक्सर ठनी रहती है. दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड भी एकदूसरे से भिड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने फिर साफ किया है कि वह पाकिस्तान से द्वपिक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1940-50 के दशक में तीन क्रिकेटर ऐसे भी हुए हैं जो चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए खेल चुके हैं.

भारत दौरे पर आने वाले पाकिस्तान के पहले कप्तान
देश के बंटवारे से पहले अब्दुल हफीज कारदार, आमिर इलाही और गुल मोहम्मद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते थे. 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान के रूप में एक नए देश का जन्म हुआ. इसके बाद अब्दुल हफीज कारदार और आमिर इलाही भारत छोड़ पाकिस्तान चले गए. अब्दुल कारदार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पहले कप्तान बने. उन्होंने 1952 से 1958 तक पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट खेले. जब 1952 में पाकिस्तान की टीम पहली बार भारत दौरे पर आई तो उसके कप्तान अब्दुल कारदार ही थे. भारत के लिए 1946 में तीन टेस्ट मैच खेलने वाले अब्दुल कारदार को पाकिस्तानी क्रिकेट का पितामह कहा जाता है.

पहले बड़ौदा और भारत के लिए खेले, फिर पाकिस्तान… 
लाहौर में जन्मे आमिर इलाही ने आजादी से पहले भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेला. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने 17 रन बनाए. देश के विभाजन के बाद आमिर इलाही ने पाकिस्तान को चुना. उन्होंने 1952-53 में पाकिस्तान के लिए पांच टेस्ट खेले. आमिर इलाही पहले मीडियम पेसर थे और बाद में लेग-ब्रेक गेंदबाजी करने लगे थे. पाकिस्तान जाने से पहले वे भारतीय घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए खेलते थे.

1952 में भारत और 55 में पाकिस्तान से खेले 
गुल मोहम्मद की कहानी अब्दुल कारदार और आमिर इलाही से थोड़ा अलग है. यह खिलाड़ी देश के बंटवारे के बाद भारत में ही रहा. गुल ने 1946 से 1952 तक भारत के लिए आठ टेस्ट खेले. इसके बाद वे टीम से ड्रॉप हो गए. साल 1955 में गुल मोहम्मद पाकिस्तान चले गए. इसके बाद उन्हें पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में चुन लिया गया. हालंकि, पाकिस्तान के लिए वे सिर्फ एक टेस्ट मैच ही खेल पाए. इस तरह उनका टेस्ट करियर नौ टेस्ट का रहा, जिसमें उन्होंने 205 रन बनाए और दो विकेट लिए. गुल मोहम्मद ने पाकिस्तान जाने से पहले रणजी ट्रॉफी में विजय हजारे के साथ 319 रन की साझेदारी भी की थी.

homecricket

वो क्रिकेटर, जिन्होंने भारत छोड़ थाम लिया पाकिस्तान का दामन, एक तो कप्तान बना

Source link

IPL FAN ZONE

Recent Posts

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर में भिड़ंत

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट…

1 day ago

Vaibhav Suryavanshi,: आईपीएल के लिए मटन और पिज्जा को वैभव सूर्यवंशी ने खाना छोड़ा

Last Updated:April 29, 2025, 15:07 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू पर…

1 day ago

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी हर दिन आखिर बेटे को क्यों देती थी बनाकर 11 टिफिन

Last Updated:April 29, 2025, 12:12 ISTVaibhav Suryavanshi 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में…

1 day ago