
Last Updated:
केन विलियम्सन ने इंटरनेशनल करियर का 47वां शतक जड़ा.उन्होंने पाकिस्तान में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेजोड़ पारी खेली. वनडे ट्राई सीरीज में विलियम्सन ने 72 गेंदों पर सेंचुरी ठोक दी जो व…और पढ़ें

केन विलियम्सन ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे करियर का ठोका 14वां शतक.
हाइलाइट्स
- केन विलियम्सन के बल्ले से निकला 14वां वनडे शतक
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिलाई टीम को जीत
- विलियम्सन ने वनडे करियर का अपना दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा
नई दिल्ली. मॉडर्न क्रिकेट के फैब फोर में शुमार न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़े हुए लंबा समय हो गया था. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विलियम्सन फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने वनडे में शतकों का 2019 से चले आ रहे सूखे को पाकिस्तान में खत्म कर दिया. विलियम्सने वनडे ट्राई सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 72 गेंदों पर शतक ठोक डाला जो वनडे इंटरनेशनल में उनका दूसरा सबसे तेज शतक है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विलियम्सन के बल्ले से निकला शतक उनकी टीम के लिए अच्छा संकेत है. कीवी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ रखा गया है. स्टार बल्लेबाज ने इन टीमों को आगाह कर दिया है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में गेंदबाजों की धुनाई करने को तैयार हैं.
केन विलियम्सन (Kane Williamson) का ये 47वां इंटरनेशनल शतक है. उन्होंने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 72 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया जो उनके वनडे करियर का 14वां शतक है. इससे पहले उन्होंने साल 2019 में वनडे में शतक जड़ा था. इस दौरान विलियम्सन 21 वनडे पारी खेल खेल चुके थे. पिछले 6 साल से विलियम्सन कभी भी सिंगल डिजिट में आउट नहीं हुए हैं. आखिरी बार जनवरी 2019 में वह सिंगल डिजिट में आउट हुए थे. उन्होंने लगभग डेढ़ साल बाद वनडे में वापसी की है. जिसमें दो फिफ्टी प्लस स्कोर शामिल है.
10 दिन में जवाब चाहिए … बिजली कैसे हो गई गुल, ओसीए को जारी हुआ नोटिस, अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
पिछले वनडे मैच में विलियम्सन ने अर्धशतक पूरा करने के लिए 82 गेंदों का सहारा लिया था लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में उन्होंने कमाल कर दिया. 113 गेंदों पर विलियम्सन ने 13 चौके और 2 छक्के लगाए. विलियम्सन के शतक के दम पर कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की. कीवी टीम ने ट्राई सीरीज के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान को हराया था. विलियम्सन साउथ अफ्रीका के खिलाप मैच में आखिर तक आउट नहीं हुए. वह 133 रन बनाकर नाबाद लौटे. विलियम्सन ने टेस्ट में 33 जबकि वनडे इंटरनेशनल में 14 शतक जड़े हैं.
New Delhi,Delhi
February 10, 2025, 17:51 IST