Categories: Uncategorized

91 रन पर गिर गए थे 3 विकेट… फिर आया स्मिथ- कैरी का जलजला, श्रीलंका की धज्जियां उड़ा स्कोर ले गए 300 पार

Last Updated:

ऑस्ट्रेलिया ने गॉल में जारी दूसरे टेस्ट मैच में अपना शिकंजा कस लिया है. मेजबान श्रीलंकाई गेंदबाजों की स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने बखिया उधेड़ कर रख दी. स्मिथ ने टेस्ट करियर का 36वां शतक जड़ा जबकि विकेटकीपर कै…और पढ़ें

स्मिथ और कैरी 239 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं.

हाइलाइट्स

  • स्टीव स्मिथ 239 गेंदों पर 120 रन बनाकर नाबाद हैं
  • विकेटकीपर एलेक्स कैरी 156 गेंदों पर 139 रन पर नाबाद हैं
  • ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 73 रन की बढ़त बना ली है

नई दिल्ली. कप्तान स्टीव स्मिथ के 36वें शतक और विकेटकीपर एलेक्स कैरी की सेंचुरी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दबदबा बना लिया है. एक समय ऑस्ट्रेलिया ने अपने शीर्ष के 3 विकेट 91 रन पर गंवा दिए थे.इसके बाद स्मिथ और कैरी ने शानदार पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के 36वें शतक और एलेक्स कैरी के साथ नाबाद 239 रन की साझेदारी से दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक 3 विकेट पर 330 रन बना लिए. ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह 73 रन की बढ़त बना ली है.और उसके अभी सात विकेट बाकी है जिससे मेहमान टीम ने दबदबा बनाया हुआ है. स्मिथ इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं.

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 239 गेंद में नाबाद 120 रन की पारी और कैरी ने 156 गेंद में नाबाद 139 रन बनाकर श्रीलंकाई गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाईं. यह सीरीज में स्मिथ का दूसरा शतक है जबकि कैरी ने शानदार तरीके से अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया ने 37 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद स्मिथ और उस्मान ख्वाजा (36 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 54 रन की अहम साझेदारी निभाई. दो मैच की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत में दोहरा शतक जड़ने वाले ख्वाजा स्पिन के खिलाफ मजबूत दिख रहे थे. लेकिन ऑफ स्पिनर निशान पेरिस (70 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर पुल शॉट खेलने के प्रयास में वह पगबाधा आउट हो गए.

IND vs ENG Head to Head: कटक में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड… आखिरी बार इस वेन्यू पर इंग्लैंड से कब हुआ था सामना, जानें हेड टू हेड

Star या Sony LIV पर नहीं, पाकिस्तान – न्यूजीलैंड – साउथ अफ्रीका ट्राई सीरीज के मैचों का इंडिया में यहां उठाएं लाइव मजा

स्टीव स्मिथ को 24 रन पर मिला जीवनदा
अनुभवी स्टीव स्मिथ तब 24 रन पर थे, उन्हें एलबीडब्लयू करार किया गया लेकिन रिव्यू में फैसला उनके पक्ष में रहा. इसके बाद उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों को दबाव में ला दिया. कैरी को पांचवें नंबर पर उतारा गया और इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने मौके का फायदा उठाते हुए अपनी पारी में अब तक 13 चौके और दो छक्के जड़ दिए हैं जबकि स्मिथ की संयमित पारी में नौ चौके और एक छक्का जड़ा है. इससे पहले श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 257 रन पर सिमट गई.

स्मिथ ने 5 पारियों में चौथा शतक ठोका
स्टीव स्मिथ ने 191 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से शतक पूरा किया. यह पिछले 5 टेस्ट में उनका चौथा शतक है. उन्होंने भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन और मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाए थे. सिडनी में वे 33 और 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद स्मिथ श्रीलंका पहुंचे और पहले ही टेस्ट मैच में 141 रन ठोक दिए. अब गॉल में ही खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया. 35 साल के स्मिथ ने सबसे कम पारियों में 36 शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. सिर्फ रिकी पोंटिंग ही ऐसे बैटर हैं, जिन्होंने स्मिथ से कम पारियों में 36 शतक लगाए हैं.

homecricket

91 रन पर गिर गए थे 3 विकेट… फिर आया स्मिथ- कैरी का जलजला

Source link

IPL FAN ZONE

Recent Posts

Punjab Kings beat Chennai Super Kings: घर पर भी इज्जत नहीं बचा पाई धोनी की CSK, पंजाब किंग्स ने चार विकेट से हराया

Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…

6 hours ago

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर में भिड़ंत

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट…

1 day ago

Vaibhav Suryavanshi,: आईपीएल के लिए मटन और पिज्जा को वैभव सूर्यवंशी ने खाना छोड़ा

Last Updated:April 29, 2025, 15:07 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू पर…

2 days ago

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी हर दिन आखिर बेटे को क्यों देती थी बनाकर 11 टिफिन

Last Updated:April 29, 2025, 12:12 ISTVaibhav Suryavanshi 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में…

2 days ago