Last Updated:
कटक वनडे में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे
हाइलाइट्स
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को कटक में होने वाले दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म के साथ-साथ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फिटनेस पर भी निगाहें होंगी। कोहली दाएं घुटने में सूजन के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए थे, जिससे 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी फिटनेस को लेकर टेंशन जारी है।
फॉर्म में लौटते ही शेर हो जाते हैं कोहली
भारत ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में चार विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैच की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की है और उसका लक्ष्य अपना विजय अभियान जारी रखकर श्रृंखला जीतना होगा। कोहली अगर फिट होकर टीम में वापसी करते हैं तो उनकी फॉर्म पर भी नजरें होंगी क्योंकि वह पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं।
सबसे तेज 14 हजार रन का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के दौर में खराब प्रदर्शन के बाद कोहली ने दिल्ली की तरफ से एक रणजी मैच भी खेला, लेकिन इस मैच में भी वह केवल छह रन ही बना पाए थे, लेकिन कोहली ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और वह इस फॉर्मेट में 14 हजार रन पूरे करने से केवल 94 रन दूर हैं। अगर वह यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो फिर वह सचिन तेंदुलकर (18,426) और कुमार संगकारा (14,234) के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के तीसरे, लेकिन सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे। सचिन ने 14 हजार रन 350 पारियों में बनाए थे, जबकि कोहली अबतक सिर्फ 283 पारी ही खेले हैं।
भारत के पास 1-0 की लीड
पहला मैच चार विकेट से अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की लीड बनाई हुई है। अब टीम का लक्ष्य बाराबती स्टेडियम में ही सीरीज सील करने का होगा। जहां तक जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम का सवाल है तो उसे श्रृंखला जीवंत बनाए रखने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। उसके बल्लेबाजों को भी आक्रामक रवैया कम करके सधी क्रिकेट खेलने होगी, उसके बल्लेबाजों को भारतीय स्पिन गेंदबाजों की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा क्योंकि यहां की पिच से धीमी गति के गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है।
New Delhi,Delhi
February 08, 2025, 15:38 IST
Last Updated:May 02, 2025, 00:06 ISTरेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों…
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:April 30, 2025, 00:07 ISTDC vs KKR IPL Turning point: सुनील नरेन और वरुण…
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट…
Last Updated:April 29, 2025, 18:04 ISTIND W vs SA W: स्हेन राणा की कातिलाना गेंदबाजी…
Last Updated:April 29, 2025, 15:07 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू पर…