
Last Updated:
icc player of the month का पुरस्कार पाने से चंद कदम दूर रहे गए भारत के मिस्ट्री स्पिनर . इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने 14 विकेट लिए थे. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में …और पढ़ें

टी-20 पर भारी पड़ा टेस्ट का प्रदर्शन, वरुण को नहीं मिला ICC का AWARD
हाइलाइट्स
- वरुण चक्रवर्ती को ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड नहीं मिला.
- जोमेल वारिकन ने पाकिस्तान के खिलाफ 19 विकेट लेकर अवॉर्ड जीता.
- वरुण ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 14 विकेट लिए.
नई दिल्ली. टी-20 क्रिकेट में धारदार गेंदबाजी का इनाम वरुण चक्रवर्ती को पहले ही मिल चुके था जब उनको वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई. पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. लेकिन इसके बावजूद आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने से चूक गए.
वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन ने वरुण चक्रवर्ती को पछाड़कर आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने 14 विकेट लिए थे. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जोमेल वारिकन ने 19 विकेट झटके थे. वरुण चक्रवर्ती आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन इस भारतीय गेंदबाज को निराश होना पड़ा.
वरुण थे टी-20 के मैच विनर
वनडे टीम के साथ अहमदाबाद पहुंच चुके वरुण का टारगेट चैंपियंस ट्रॉफी है पर साथ वो सोच जरूर रहे होंगे कि काश प्लेयर आफ मंथ का पुरस्कार उनके झोली में गिरता . इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने अपनी घातक गेंदबाजी से अंग्रेज बल्लेबाजों को खूब छकाया. इस सीरीज के 5 टी20 मैचों में वरुण चक्रवर्ती ने 9.86 की एवरेज से 14 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. साथ ही वरुण चक्रवर्ती सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर रहे. वहीं, इस फेहरिस्त में अंग्रेज तेज गेंदबाज बेयरडन कार्स दूसरे नंबर पर रहे. बेयरडव कार्स ने 4 मैचों में 14.89 की एवरेज से 9 विकेट लिए.
जोमेल वारिकन ने टेस्ट में किया बेस्ट
बाएं हाथ के कैरेबियाई स्पिनर ने पाकिस्कतान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. जोमेल वारकिन ने कहा कि icc player of month अवॉर्ड जीतना सम्मान की बात है. इस साल मेरा एक टारगेट टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट हासिल करना था, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतने बेहतरीन अंदाज में आएगा. मैं इसे अपनी क्रिकेट यात्रा में एक छोटे कदम के रूप में देखता हूं, आगामी दिनों में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस सीरीज के लिए मैंने अपने कप्तान से कुछ खास करने का वादा किया था जो पूरा करने के लिए काफी मेहनत की. वारकिन ने पाकिस्तान के खिलाफ 19 विकेट लिए.
New Delhi,Delhi
February 11, 2025, 17:40 IST