
Last Updated:
अहमदाबाद शहर और यहां पर हुई घटना को रोहित शर्मा आज तक नहीं भूल पाए है. साल 2023 में वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार भारतीय कप्तान को लगातार टीस देती रहती है लगभग दो साल के बाद वनडे खेलने पहुंचे रोहित को आज भी व…और पढ़ें

अहमदाबाद में शानदार रिकॉर्ड के बाद भी क्यों दुखी हैं कप्तान ?
नई दिल्ली. जब आप किसी चीज को शिद्दत से चाहों ओर वो चीज आपके सामने से कोई और लेकर चला जाए तो उसकी टीस आपको उम्र भर परेशान करती है .खासतौर पर आप जब जब उस जगह जाते है तो फ्लैशबैक में वो तमाम तस्वीरें, वो तमाम कोशिशें, वो सारी तैयारी आपके सामने आ जाती है और फिर खीझ होती है आंखों में आंसू भी आते है और दिल से एक ही शब्द निकलता है काश.
2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार को रोहित अभी तक भुला नहीं पाए है और जैसे ही उन्होंने टीम के साथ अहमदाबाद की धरती पर कदम रखा उनकी आंखे नम हो गई. सूत्रों की मानें तो रोहित जो वैसे भी बहुत इमोशनल इंसान है जो अक्सर नजर भी आता है. सूत्रों के अनुसार रोहित अकेले नरेंद्र मोदी स्टेडियम गए और घंटों फ्लैश बैक में जाकर उस लम्हें को याद करते रहे.
कप्तान का दर्द
रोहित भले ही अपनी कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुके हो पर वो 19 नवंबर 2023 की तारीख, उससे जुड़ी तस्वीर और उसकी तासीर को दिल में लिए फिरते है . वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जो मैच शुरु होने से पहले ही भारत की जीत को तय मान रहा था पर होनी को कुछ और मंजूर था. पूरे वर्ल्ड कप में एक भी मैच ना हारने वाली भारतीय टीम पाइनल हार गई. अपने फैंस अपने मैदान और अपनो के सामने हारने का दर्द क्या होता है ये रोहित से बेहतर कोई बता नहीं सकता. जिस नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का अंतिम मैच खेला जाना है उसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हरा दिया। 10 लगातार जीत के बाद फाइनल में मिली दर्दनाक हार को कप्तान रोहित शर्मा सहन नहीं कर सके। वह मैच खत्म होते ही ड्रेसिंग रूम गए और फूट-फूट कर रोए . इसी वजह से रोहित लगभग साल भर बाद भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंते ही अपने को रोक नहीं पाए.
2023 में तूफान था कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ कटक में शतक लगाकर रोहित ने संकेत दिया है कि वो अपने फेवरेट फार्मेट में 2023 जैेसे फॉर्म में है और वैसे ही रन बनाने के मूड में है. 2023 में रोहित ने 11 मैचों में 54.25 की औसत से 597 रन बनाए थे. रोहित ने इस दौरान 66 चौके और 31 छक्के लगाए जो एक रिकॉर्ड बना. एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा बाउंड्री का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम रहा. रोहित ने खास तौर पर पावर प्ले को दौरान कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 135 की स्ट्राइट रेट से 401 रन बनाए. कुल मिलाकर रोहित ने हर वो कोसिश की ताकि वो अहमदाबाद से खाली ना लौटे पर ऐसा हुआ नहीं. इस बार अहमदाबाद के ही चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी की झलक मिलेगी और क्या पता इस बार रोहित को ट्रॉफी तक जाने का रास्ता यहीं से मिल जाए.
New Delhi,Delhi
February 11, 2025, 21:06 IST