
Last Updated:
कटक में रोहित शर्मा ने शतक लगाया और कई रिकॉर्ड तोड़ा भी और बनाया भी. अब सबको इंतजार अहमदाबाद में होने वाले सीरीज के आखिरी मुकाबले का है जहां रोहित बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय कप्तान बन सकते …और पढ़ें

क्या अहमदाबाद में धोनी को पीछे छोड़ पाएंगे रोहित शर्मा ?
हाइलाइट्स
- रोहित अहमदाबाद में धोनी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
- रोहित को बतौर कप्तान 120 छक्के, धोनी के 126 छक्के.
- रोहित 3 छक्के लगाकर पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
नई दिल्ली. क्रिकेट के खेल का जिंदगी से कितना मेल है इस बात का अंदाजा आप इससे ही लगा सकते है कि जिस खिलाड़ी को एक मैच पहले सिरे से खारिज किया जा रहा था आज उसी की चर्चा सबसे ज्यादा है. नागपुर से कटक की दूरी लगभग 815 किमी है और इस सफर के दौरान भारतीय कप्तान को भी क्या पता था कि बाराबती स्टेडियम में क्या होने जा रहा है और कैसे उनकी किस्मत बदलने वाली है.
कटक में भारतीय कप्तान ने धुआंधार शतक लगाया कई रिकॉर्ड तोड़ डाले को कुछ बना भी डाले. मैदान पर लगातार छक्कों की बारिश करके उस मुकाम के बेहद नजदीक पहुंच गए जहां पहुंचना किसी कप्तान के लिए आसान नहीं. अहमदाबाद में रोहित ने कटक वाला फॉर्म दिखाया तो वो एक नहीं बल्कि दो कप्तानों को पीछे छोड़ सकते है .
रोहित के निशाने पर धोनी !
कटक के मैदान पर 7 छक्के लगाने वाले रोहित बतौर कप्तान एक रिकॉर्ड बनाने के एकदम नजदीक पहुंच गए है. बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें रोहित शर्मा चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित ने कटक में इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का 32वां शतक जड़ा और इस दौरान 7 छक्के लगाए थे. अब उनके नाम वनडे फॉर्मेट में बतौर कप्तान 120 छक्के हो गए है. इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान एमएस धोनी का है. धोनी ने कई सालों तक टीम इंडिया की कमान संभाली और बल्ले से भी धमाल मचाया. धोनी को बड़े-बड़े हिट लगाने के लिए जाना जाता है और उन्होंने यह काम बतौर कप्तान वनडे में भी किया। उनके नाम इस फॉर्मेट में 200 मैचों में 126 छक्के दर्ज हैं. यानि अहमदाबाद में कटक जैसी कहानी रोहित दोहराते है तो वो धोनी का रिकॉर्ड तोड़ देगें .
पॉंटिंग का रिकॉर्ड भी खतरें में
रोहित धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का रकॉर्ड ध्वस्त कर सकते है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग ना सिर्फ एक जबरदस्त कप्तान रहे, बल्कि उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से दुनियाभर के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई. पोंटिंग ने वनडे क्रिकेट में कप्तान के रूप में साल 2002 से लेकर 2012 के बीच 230 मैच खेले और इस दौरान 220 पारियों में 123 छक्के जड़े. उनके रिकॉर्ड को रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ चार छक्के लगाते ही तीसरे वनडे में रिकी का रिकार्ड तोड़ सकते हैं.
मॉर्गन हैं कप्तानों के महारथी
रोहित को वनडे में बतौर कप्तान बिग हिटर का तमगा हासिल करना है तो उनको इंग्लैंड के कप्तान को पीछे छोड़ना पड़ेगा. वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन के नाम दर्ज है. मॉर्गन के नेतृत्व में इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता था. इस धाकड़ खिलाड़ी ने कप्तान के रूप में 126 वनडे मैचों में 147 छक्के लगाए हैं. यानि रोहित के पास चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बढ़िया मौका होगा जब वो इंग्लिश कप्तान को पीछे छोड़कर कप्तानों में सिक्सर किंग का ताज पहन ले.
New Delhi,Delhi
February 11, 2025, 14:55 IST