
Last Updated:
भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले शख्स ने प्रेमिका संग जहर खा ली है. प्रेमिका की मौत हो गई है जबकि रजत नाम के युवक की हालत गंभीर है. वह अस्पताल में भर्ती है.

ऋषभ पंत की जान दो युवकों ने बचाई थी.
नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले शख्स ने अपनी प्रेमिका संग जहर खा लिया है. प्रेमिका की इलाज के दौरान अस्तपताल में मौत हो गई. जबकि रजत नाम का युवक मौत से जंग लड़ रहा है.मामला प्यार में नाकामी का बताया जा रहा है.दोनों ने प्यार में नाकामी के चलते एक साथ जान देने की कोशिश की.रजत का इलाज रुड़की के अस्पताल में चल रहा है.पंत 30 दिसंबर, 2022 को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. वह नए साल के मौके पर दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे. उनकी कार देहरादून हाइवे पर पलट गई थी. जिसके बाद दो लड़कों ने मिलकर उनकी जान बचाई थी जिसमें रजत नाम का युवक भी शामिल था. पंत ने अपनी लाइफ में मशीहा बनकर आए इन युवकों को तोहफे में स्कूटी दी थी.
New Delhi,Delhi
February 11, 2025, 23:25 IST