
Last Updated:
Virat Kohli Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार रात कटक में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव का स्टाइल कॉपी करने की कोशिश की, जिसे देखकर गिल ठहाका मारने लगे.

सूर्या की स्टाइल कॉपी करते विराट कोहली
हाइलाइट्स
- भारत और इंग्लैंड के बीच कटक वनडे की घटना
- डगआउट में बैठे विराट ने निकाली सूर्या की नकल
- पेट पकड़कर हंसने लगे शुभमन और ऋषभ पंत
नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पहले मैच से बाहर रहने के बाद विराट कोहली ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे से वापसी की. लेकिन ये कमबैक कोगली के लिए यादगार नहीं रहा. वह केवल पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए. घुटने की चोट से कमबैक कर रहे विराट सिर्फ आठ गेंद खेलकर ही लौट गए. हालांकि मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव की नकल करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कोहली तो गजब है!
घटना मैच की दूसरी पारी की है, जब भारतीय टीम बाराबती स्टेडियम में 305 रन का पीछा कर रही थी. इसी दौरान कोहली ने ‘च्यूइंग गम’ शुरू कर दिया. वह अचानक भारतीय टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की नकल उतारने लगे, इस दौरान वह कुछ बोल भी रहे थे, लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं था. कोहली के इस मजाक में टीममेट शुभमन गिल, ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह पेट पकड़कर हंसने लगे.
Virat Kohli acting as chewing gum man Surya Kumar Yadav.
— अनुज यादव 🇮🇳 (@Hello_anuj) February 10, 2025